यात्री सेवा समिति ने किया राया और छावनी रेलवे स्टेशन का निरीक्षण, परखीं व्यवस्थाएं

टॉप न्यूज़

रिचा शर्मा

मथुरा। रेलवे यात्री सेवा समिति के अध्यक्ष रमेश चंद्र रतन, सदस्य रामकृष्ण, सदस्य यतेंद्र सिंह ने राया और छावनी रेलवे स्टेशन का सोमवार को निरीक्षण किया। रेलवे प्रशासन द्वारा यात्रियों को दी जा रहीं यात्री सुविधा का हाल जाना। समिति ने खान-पान स्टाल, विश्राम कक्ष, बैठने की सुविधा, पेयजल, शौचालय आदि का निरीक्षण किया और संतोष व्यक्त किया। स्टेशन के रख-रखाव पर संतोष व्यक्त किया और पुरस्कार की घोषणा की। दोहपर में कासगंज के लिए ट्रेन संचालन का आश्वासन दिया।मथुरा-छपरा एक्सप्रेस का छावनी रेलवे स्टेशन पर ठहराव के साथ आरक्षण कोटा भी दिलवाने की कोशिश होगी। छावनी के प्लेटफार्म नंबर दो पर टिन शेड लगवाई जाएगी। उन्होंने कहा कि यदि रेलवे कर्मचारी यात्री को परेशान करते हैं तो इसकी शिकायत आनलाइन की जा सकती है। यात्रियों को स्टेशन परिसर को स्वच्छ रखना चाहिए और ट्रैक पार नहीं करना चाहिए।

Spread the love