पटाखों से निकलने वाले कण आंखों का पहुंचा सकते नुकसान, सावधानी जरूरी

ब्रेकिंग न्यूज़

मथुरा। दीपावली पर चलाए जाने वाले पटाखों से निकलने वाले धुएं और इससे होने वाली तेज रोशनी से आंखों को नुकसान पहुंच सकता है। पटाखों से निकलने वाले जहरीले धुएं का आंखों से संपर्क होना गंभीर समस्याओं का कारण बन सकता है। इसके अलावा पटाखों को छूने के बाद उसी हाथ से आंखों को बिल्कुल भी न छुएं, इसके रसायन और कण आंखों को गंभीर नुकसान पहुंचा सकते हैं।
आईएमए के पूर्व अध्यक्ष नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. मुकेश जैन एवं नेत्र रोग विशेषज्ञ डा. निधि जैन के अनुसार पटाखों से निकलने वाले कण आंखों को नुकसान पहुंचा सकते हैं। पलकें जल सकती हैं। पटाखों से निकलने वाला धुआं आंखों में इरिटेशन, जलन, पानी आना, खुजली, संक्रमण का कारण बन सकता है। वहीं अगर पटाखे की चिंगारी आंखें में चली जाए तो रोशनी भी जा सकती है।

हाथ में पटाखा लेकर न चलाएं
नेत्र रोग विशेषज्ञ डाक्टर पंकज यादव एवं डा.झूमी ने बताया कि पटाखे का बुरादा जब ब्लास्ट होता है उससे आंख को बचाना है। हाथ में पटाखा लेकर न चलाएं। एंटी बायटिक ड्रॉप लेकर डालें। परेशानी होने पर आंख से एक-एक कण निकालने में काफी समय लगता है। इसीलिए पटाखे चलाते समय सावधानी बहुत जरूरी है। बच्चों का विशेष ध्यान रखना है।

बरतें सावधानी
डा. विशाल उप्पल के अनुसार ऐसे में जरूरी है कि पटाखे जलाते समय सावधानियां बरतें।

पटाखों के धुएं से इरिटेंट कॉन्टैक्ट डर्मेटाइटिस होने की भी संभावना
जिला अस्पताल की त्वचा रोग विशेषज्ञ डॉक्टर शिवानी के अनुसार दीपावली पर्व पर विशेष सावधानी से पटाखे चलाएं। अक्सर दीपावली के बाद देखने को मिलता है की पटाखों की वजह से लोगों को बर्न हो जाते हैं जोकि आगे चलकर पोस्ट बर्न लू कोडरमा में परिवर्तित हो जाता है। पटाखों के धुएं से इरिटेंट कॉन्टैक्ट डर्मेटाइटिस होने की भी संभावना रहती है। इसलिए पर्याप्त दूरी बनाएं और सुरक्षित रहें।

बरतें सावधानी
-पटाखे जलाते समय आंखों पर चश्मा लगाएं, ताकि इससे निकलने वाला धुआं या चिंगारी आंखों को नुकसान न पहुंचा सके।
-समय-समय पर आंखों को जरूर धोएं, क्योंकि दीपावली के समय हर तरफ पटाखों का धुआं फैला होता है, जो आंखों को नुकसान पहुंचाता है।
-आंखों को धोने के लिए ठंडे पानी का ही इस्तेमाल करें और खुजली या जलन होने पर भी आंखों को मसलने या रगड़ने से बचें, नहीं तो परेशानी हो सकती है।
-अगर आप कॉन्टैक्ट लेंस लगाते हैं तो पटाखे जलाते वक्त इन्हें उतार दें।
-रात सोते वक्त आई ड्रॉप डालें, बीच में भी आंखों में तकलीफ, दर्द, लालपन या खुजली होने पर भी आई ड्रॉप डालें
-अगर आंखों में इरिटेशन या चिंगारी चली जाए तो सबसे पहले आंखों को पानी से धोएं। इसके बाद तुरंत किसी डॉक्टर से चेकअप करवाएं।

Spread the love