पंचायतीराज व्यवस्था ने सुधारी गांव की तस्वीर, महात्मा गांधी का सपना हो रहा है साकार- चौधरी लक्ष्मी नारायण

देश

गांव के रास्ते से ही गुजरती है शहर की तरक्की- किरण चौधरी

मथुरा। राष्ट्रीय पंचायतीराज दिवस के अवसर पर पंचायतराज विभाग द्वारा जनपद के कलेक्ट्रेट सभागार में पुरस्कार वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी गन्ना विकास एवं चीनी मिलें एवं विशिष्ट अतिथि विधायक गोवर्धन मेघश्याम, विधायक बलदेव पूरन प्रकाश, मुख्य विकास अधिकारी नितिन गौड़, जिला पंचायत राज अधिकारी किरण चौधरी उपस्थित रही।

कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य विकास अधिकारी द्वारा कैबिनेट मंत्री लक्ष्मीनारायण को पुष्पगुच्छ भेंट कर किया गया, तदोपरांत जिला पंचायत राज अधिकारी किरण चौधरी द्वारा पंचायत राज विभाग में संचालित विभिन्न योजनाएं, उपलब्धियां एवं पंचायत राज विभाग द्वारा किए जा रहे अभिनव प्रयासों के बारे में अवगत कराया गया। साथ ही पंडित दीनदयाल उपाध्याय सशक्तिकरण पुरस्कार (प्रधानमंत्री पुरस्कार) जो प्रधानमंत्री द्वारा जनपद के क्षेत्र पंचायत नौहझील एवं एक ग्राम पंचायत बिरौना को दिया गया है, का वितरण किया गया। पुरस्कार समारोह में कैबिनेट मंत्री चौधरी लक्ष्मी नारायण द्वारा जनपद की सर्वश्रेष्ठ कार्य करने वाले क्षेत्र पंचायत नौहझील को पुरस्कृत किया गया, साथ ही विकासखंड बलदेव की ग्राम पंचायत बिरौना को प्रधानमंत्री पुरस्कार एवं विकासखंड छाता की गुहैता सातविसा एवं खायरा, विकासखंड नौझील की कानेका एवं विकास खंड बलदेव की अमीरपुर, मांट की दीवाना कला को मुख्यमंत्री पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री ने कहा कि पंचायती राज दिवस के उपलक्ष में पंचायतों को महिलाओं की अधिक भागीदारी सुनिश्चित करने, महिला सशक्तिकरण, अधिक से अधिक ग्राम पंचायतों में विकास कार्य कर प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री द्वारा दिए जाने वाले पुरस्कारों के लिये तैयार किया जाए। साथ ही मंत्री द्वारा जनपद की प्रत्येक ग्राम पंचायत में विकास कार्य कराए जाने, नियमित साफ-सफाई, सामुदायिक शौचालयों का प्रयोग, नाली खड़ंजाओं का निर्माण, पंचायत घरों का जीर्णोद्धार एवं नव निर्माण आदि कार्य कराने पर जोर दिया। उक्त के क्रम में मुख्य विकास अधिकारी द्वारा मंत्री को आश्वस्त करते हुए समस्त ग्राम पंचायतों में विकास कार्य कराए जाने हेतु आश्वस्त किया गया। मुख्य विकास अधिकारी नितिन गौड़ ने बताया कि ग्राम पंचायतों में युवाओं के भविष्य उन्मुख खेल के मैदान, पार्क, जिम, लाइब्रेरी आदि के निर्माण पर जोर दिया जा रहा हैं, जिससे जनपद में विभिन्न खेलों और सेवाओं में युवाओं की अधिक से अधिक भागीदारी बढ़ सके। कैबिनेट मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी ने मथुरा जनपद के ग्रामीण क्षेत्रों के विकास पर संतोष जाहिर करते हुए कहा कि जिला पंचायत राज विभाग द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में उत्तर प्रदेश सरकार की मंशा के अनुरूप विकास कार्य किए जा रहे हैं तथा सरकार भी यह चाहती है कि मथुरा जनपद की पहचान एक अलग क्षेत्र में हो जिसे प्रधानमंत्री पुरस्कार से नवाजा जा सके।
जिला पंचायत राज अधिकारी किरण चौधरी ने बताया पूरे प्रदेश में 829 विकास खंडों में मात्र तीन विकासखंड को प्रधानमंत्री पुरस्कार से नवाजा गया है जिसमें जनपद मथुरा का नौझील विकासखंड प्रथम रैंक प्राप्त किया है।
इसी प्रकार 58600 ग्राम पंचायतों में मात्र 25 ग्राम पंचायतों को प्रधानमंत्री पुरस्कार प्राप्त हुआ है जिसमें जनपद मथुरा की ग्राम पंचायत बिरौना ने तीसरा स्थान हासिल किया है। निश्चित रूप से यह दोनों उपलब्धियां जनपद मथुरा और पंचायती राज विभाग का गौरव बढ़ाते हैं, और अन्य क्षेत्र पंचायत और ग्राम पंचायतों को उत्कृष्ट कार्य करने हेतु प्रेरित भी करते हैं। उन्होंने कहा कि शहर की तरक्की का रास्ता भी गांव से हो करके निकलता है यदि हमारे गांव समृद्धिशाली होंगे तो शहरों में भी विकास के दरवाजे खुलेंगे।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी ने सभी को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों के विकास में मथुरा का पंचायतराज विभाग अग्रणी भूमिका निभा रहा है तथा वह प्रत्येक ग्रामीण के सहयोग और समस्या समाधान के लिए सदैव तत्पर है। इस अवसर पर श्री सुधीर तहलन एएमए जिला पंचायत,जिला कार्यक्रम अधिकारी अभिनव मिश्रा, जिला पंचायत राज अधिकारी गिरीश यादव, कृषि अधिकारी अश्विनी सिंह,समस्त ब्लाक प्रमुख एवं जिला कंसलटेंट धर्मवीर चौधरी एडीपीएम राजेश सोलंकी,लेखाकार महेंद्र सिंह के साथ-साथ सहायक विकास अधिकारी पंचायत, प्रधान गण एवं समस्त पंचायत राज विभाग के अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित रहे।

Spread the love