– फरह में अधिकांश जगह रहा शांतिपूर्ण मतदान
भरतलाल गोयल
फरह। फराह क्षेत्र में पंचायत चुनाव एक दो स्थानों को छोड़ कर शांति पूर्ण रहा, किन्तु पोलिंग बूथों पर कोविड प्रोटोकाल की धज्जियाँ उड़ती नज़र आयी।
मतदान ज्यादातर केंद्रों पर सुबह 8 बजे से ही शुरू हो गया था। सुबह इतनी भीड़ नहीं रही। दोपहर होते होते मतदाताओं की भीड़ केंद्रों पर बढ़ने लग गई । महुअन, बलरई और फतिहा के बूथों पर शाम छह बजे तक भी लंबी लंबी लाइन लगी रहीं। 2-2 घंटे तक मतदाताओं को लाइन में खड़ा रहना पड़ रहा था । इस दरम्यान बूथों पर कोविड नियमों की धज्जियाँ उड़ती रहीं। केंद्रों पर न तो किसी सेनेटाइजर की कोई व्यवस्था थी न पल्स और टैम्पेरेचर उपकरणों की कोई व्यवस्था थी। अधिकांश ग्रामीण बिना मास्क के ही घूम रहे थे। दो गज की दूरी मास्क है जरूरी का स्लोगन तो हवा में तैरता नजर आया। इस बीच कुरकॅदा में दो बूथों पर 90 फीसदी मतदान रहा। बूथ संख्या 175 पर 553 में से शाम सवा पांच बजे तक 498 वोट पडे। दूसरे बूथ पर 449 में से 389 वोट पड गए। यहां दोपहर में कुछ लोगों ने पथराव भी कर दिया। बलरई और फतिहा के बूथों पर शाम छह बजे तक लंबी लाइन लगी रही। पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष चौधरी अनूप सिंह अपना वोट डालने अपने गांव के बूथ पर शाम को छह बजे पहुंचे।
गांजौली में प्रधान पद के प्रत्याशी की कोरोना से मौत
फरह की पंचायत गांजौली में प्रधान पद के प्रत्याशी रणधीर सिंह की मतदान वाले दिन मौत हो गई। वे कई दिन से अस्वस्थ्य चल रहे थे। उनका मथुरा के हॉस्पिटल में इलाज चल रहा था। उनकी असामयिक मौत से उक्त पंचायत के चुनाव टल सकते है। फिलहाल इस बारे में किसी प्रकार की लिखित सूचना से ADM फाइनेंस बृजेश कुमार ने इंकार किया है।