शादी के बाद भी अवैध संबंधों की कीमत जान देकर चुकाई

टॉप न्यूज़


अवैध संबंध के शक में पति की पत्नी की गला काटकर हत्या
मथुरा। बलदेव थाना क्षेत्र के गांव अवैरनी में अवैध संबंध के शक में पति ने पत्नी की गला काटकर हत्या कर दी। हत्या के बाद तीन वर्षीय बेटे ने चिल्लाकर लोगों को बताया। घटना के बाद पति मौके से फरार हो गया।
गांव अवैरनी के रहने वाला गौरव चौधरी टैक्सी चलाता था और काम के कारण अक्सर घर से बाहर रहता था। घर पर उसकी पत्नी पूजा दो बच्चों के साथ रहती थी। श अवैध संबंध के शक में रविवार शाम चार बजे गौरव और पूजा का पहले आपस में झगड़ा हुआ और फिर बाद में गौरव ने पूजा की गला काटकर हत्या कर दी। तीन वर्षीय बालक ने मां को खून से लथपथ देख चिल्लाने लगा। आसपास के लोग पहुंचे तो बालक ने रोते हुए बताया के पापा ने मम्मी को मार दिया है। इसके बाद गांव वालों की सूचना पर पुलिस पहुंची। वारदात के बाद भागने की फिराक में घूम रहे गौरव को पुलिस ने पकड़ लिया।

प्रेम त्रिकोण में गई महिला की जान

मृतक महिला पूजा के वर्तमान में साथ रह रहे दोस्त ने बताया मृतक पूजा सारस्वत गांव चौवाना थाना खैर अलीगढ़ की मूल से निवासी है, जो पहली बार शैलेश जाट के साथ भाग गई थीं, शैलेश निवासी जगनेर अलीगढ़ का रहने वाला है। किसी कारणों से शैलेश जेल चला गया । जेल में पूजा शैलेश से मिलने जाती थी, पूजा की अलीगढ़ जेल में गौरव चौधरी से मुलाकात हुई , गौरव चौधरी की जमानत 2018 में हो गई , गौरव से उसकी दोस्ती हो गई । गौरव की पहली पत्नी बबीता से शादी 2006 में हुई थी उस पर दो बच्चे हैं । 2018 में गौरव चौधरी ने पहली पत्नी बबीता को छोड़ कर पूजा को अपने साथ में रख लिया । पहली पत्नी बबीता के विरोध करने पर गौरव ने पूजा को बल्लभगढ़ में रख लिया। वहां पर 2 अप्रैल 2023 में जागरण हुआ, जागरण में गायक कलाकार ब्रह्मानंद व बलवीर बृजवासी से पूजा की दोस्ती हो गई । पूजा को बलदेव के गांव नगला बुर्ज में इन दोनों ने 7 माह पहले किराया पर रखवाया था । वहां यह दोनों पूजा से मिलने उसके घर जाने लगे। गांव वालो ने गौरव को बताया पीछे से दो लोग घर पर आते है, इससे गुस्साए गौरव ने पूजा को समझाया आपस में झगड़ने लगे, पूजा ने विरोध किया, गुस्से में आकर गौरव ने पूजा का गला रेत कर हत्या कर दी। बताया यह मामला प्रेम त्रिकोण का है, जिससे हत्या हुई है, गौरव चौधरी को बलदेव पुलिस पूछताछ को साथ ले गयी है, शव को पीएम को भेजा है।

मृतका पूजा के फाइल फोटो

Spread the love