कलाकारों की पेंटिंग देखकर पदमश्री कृष्ण कन्हाई हुए खुश, लोग मंत्रमुग्ध

मथुरा समाचार

मथुरा। आरियाना वेलनेस सेंटर द्वारा कला के क्षेत्र में एक अद् भुत शुरूआत की है। ब्रज के 40 से अधिक कलाकारों के रचनात्मक कल्याण के लिए मंच दिया,जिसमें उन्होंने अपनी-अपनी पेंटिंग प्रदर्शित की। कलाकारों की पेंटिंग देखकर आर्ट गैलरी में लोग मंत्रमुग्ध हो गए। पदमश्री एवं वरिष्ठ चित्रकार कृष्ण कंहाई सहित अन्य के द्वारा कलाकारों द्वारा बनाई गई पेंटिंग को सराहा गया। कलाकारों को सुझाव भी दिए गए,जिससे उनकी कला में और निखार आ सके। 50 से अधिक पेंटिंग प्रदर्शित की गईं।

आरियाना वेलनेस सेंटर राधिका विहार में आर्ट हाउस एवं करूणा एनजीओ द्वारा कलाकारों को मंच देने के लिए दो दिवसीय पेंटिंग प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। इसका शुभारंभ पदमश्री चित्रकार कृष्ण कंहाई द्वारा दीप प्रज्जवलन करके किया गया। प्रदर्शनी में 12 वर्ष से कम छह कलाकारों ने एवं 12 वर्ष से ऊपर के 36 कलाकारों द्वारा अपनी-अपनी पेंटिंग लगाई गईं। किसी ने राधाकृष्ण तो किसी ने प्रकृति की पेंटिंग बनाई। मॉडर्न आर्ट, जानवरों सहित अन्य पेंटिंग बनाईं। मुख्य अतिथि द्वारा कलाकारों की पेंटिंग को सराहा और कला निखारने के लिए सुझाव दिए। साथ ही सभी कलाकारों को आर्ट गैलरी देखने के लिए वृंदावन बुलाया। निर्णायक मंडल में आर्ट टीचर बिरला स्कूल संदीप मोदक,कलकत्ता शांति निकेतन की हिमांद्री बनर्जी, करूणा एनजीओ स्वरूप शक्ति देवी दासी,रशियन अकादमी ऑफ फाइन आर्ट नतालिया हैं। आर्ट हाउस की आरूनी गोपाल एवं रिशिमा गोपाल ने प्रदर्शनी के बारे में जानकारी दी। सेंटर संचालक डा.आशीष गोपाल एवं डा.रूपा अग्रवाल गोपाल ने बताया कि प्रदर्शनी के माध्यम से सेल होने वाली पेंटिंग की 80 प्रतिशत धनराशि कलाकार को मिलेगी। 20 प्रतिशत बकाया राशि करूणा एनजीओ एवं आर्ट हाउस के माध्यम से सामाजिक कार्य में खर्च किए जाएंगे।

प्रदर्शनी में डा.आरती गुप्ता, डा.निधि गुप्ता, डा.रशिमी गोयल, डा.वर्तिका किशोर, डा.कनिष्क बंसल, डा.रौली बंसल, नीतू बंसल, गौरी मित्तल आदि मौजूद रहा। अतिथियों को स्वागत सेंटर के दिलीप भारद्वाज ने किया

Spread the love