मथुरा में होम आइसोलेशन के लिए भी मिलेगी ऑक्सीजन, शासन ने दिये निर्देश

ब्रेकिंग न्यूज़

मथुरा। उत्तर प्रदेश शासन ने मथुरा की मां भगवती गैस तथा यूनिवर्सल गैस कंपनी को कोरोना मरीजों को होम आइसोलेशन के लिए ऑक्सीजन गैस की सप्लाई के लिये अधिकृत किया है।

इस बारे में जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल ने जानकारी दी कि होम आइसोलेशन मरीज ऑक्सीजन गैस प्राप्त करने के लिये मोबाइल नम्बर 9837004798 यूनिवर्सल तथा 9927062930 माँ भगवती गैस एजेंसी से ऑक्सीजन गैस प्राप्त कर सकते हैं।

डीएम ने अवगत कराया है कि ऑक्सीजन गैस की समस्या के लिये विभिन्न अधिकारियों को नियुक्त किया गया है, जिससे नियुक्त अधिकारियों को अपनी समस्या बताकर निस्तारण करा सकते हैं। जनपद पर ऑक्सीजन गैस के नोडल अधिकारी उप जिलाधिकारी सुरेंद्र प्रसाद यादव मोबाइल नंबर 9454417724, खाद्य निरीक्षण देव राज सिंह मोबाइल नंबर 94544 68626, खाद्य निरीक्षण हिमांशु मोबाइल नंबर 89239 33618 पर सम्पर्क कर सकते हैं।

Spread the love