बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित किया ‘हमारा आंगन हमारे बच्चे’ उत्सव

यूथ


मथुरा। दिवस बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा बाबू शिवनाथ अग्रवाल महाविद्यालय में ‘हमारा आंगन हमारे बच्चे उत्सव” कार्यक्रम मनाया गया।
कार्यक्रम का उद्घाटन राजेन्द्र बाबू उपशिक्षा निदेशक/ प्राचार्य डायट मथुरा, सुनील दत्त जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी मथुरा, बुद्धि मिश्रा जिला कार्यक्रम अधिकारी मथुरा के द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित करके किया गया। परिषदीय विद्यालयों की छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना सहित अनेक रंगारंग प्रस्तुतियां दी गयी।
जनपद के प्रत्येक विकासखंड से 2 निपुण बच्चों को ₹500 का नगद पुरस्कार, 1 मोमेंटो, 1 बुक 1 प्रमाण पत्र देकर प्रोत्साहित किया गया, एवं प्रत्येक विकासखंड से एक नोडल शिक्षक एक संकुल शिक्षक एक आंगनबाड़ी कार्यकत्री एवं आंगनवाड़ी सुपरवाइजर को भी प्रमाण पत्र, मोमेंटो एवं शॉल भेंटकर सम्मानित किया गया। बीएसए सुनील दत्त द्वारा अपने उद्बोधन में शिक्षकों को कर्तव्य व दायित्व के प्रति सजग रहकर कार्य करने की नसीहत दी एवं बताया कि उनके जनपद में कार्यभार ग्रहण करने से उपरांत प्रदेश स्तर पर लगभग प्रत्येक योजनाओं में जनपद मथुरा अग्रणी भूमिका में आ गया है। राजेंद्र बाबू द्वारा सफल आयोजन के लिए सभी को धन्यवाद दिया, उनके द्वारा बताया गया कि ऐसे कार्यक्रमों से जन सामान्य में जन जागरूकता पैदा होती है। जिला समन्वयक प्रशिक्षण विक्रांत कुमार द्वारा आगन्तुक अतिथियों के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया गया।


इस अवसर पर विभिन्न विकास खण्ड के खंड शिक्षा अधिकारी, जिला समन्वयक प्रशिक्षण विक्रांत कुमार, एआरपी सुधीर सोलंकी, एआरपी अशोक सारस्वत, एआरपी रेनू राना, एआरपी श्रद्धा गौतम, एआरपी राजकमल, एआरपी मंजू राजपूत, श्रीमती अपर्णा शर्मा उपस्थित रहे। कार्यक्रम का सफल संचालन SRG अमित कुमार व नगर क्षेत्र के एआरपी बलवीर सिंह द्वारा किया गया।

Spread the love