मथुरा। कोसी पुलिस ने बीती रात नोट के बाद एक बदमाश को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि उसका एक साथी भाग निकला। मुठभेड़ में बदमाश के पैर में गोली लगी है जबकि एक सिपाही भी घायल है।
01/02 की रात्रि में दौरान गस्त कोटवन फैक्ट्री एरिया में दो चोर/बदमाश 1.देव सिंह पुत्र रतनला उम्र करीब 24 वर्ष गांव खामनी थाना हसनपुर जिला पलवल 2.अनिल पुत्र नामालूम निवासी बामनी खेड़ा पलवल को चोरी के माल जेबीएम फैक्ट्री से चोरी तार 09 बंडल को लेकर जा रहे थे। जब पुलिस ने इनको टोका तो अभियुक्त देवसिंह ने का. शैलेंद्र पर किसी नुकीले उपकरण से जान से मारने की नियत से हमला किया जिसमें कांस्टेबल शैलेंद्र गंभीर रूप से घायल होकर जमीन पर गिर पड़ा । उसके बाद अभियुक्त देवसिंह ने जान से मारने की नियत से पुलिस पार्टी पर फायर किया पुलिस पार्टी ने भी आत्मरक्षा में फायर किए जिसमें अभियुक्त देव सिंह दाहिने पैर में गोली लगने से घायल हुआ तथा अभियुक्त अनिल अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में कामयाब रहा अभियुक्त अनिल की तलाश की जा रही है कांस्टेबल शैलेंद्र व अभियुक्त देव सिंह को प्राथमिक उपचार हेतु सीएचसी कोसीकलां रवाना किया गया