मंगलवार को मथुरा के 14 हजार घरों की गुल रहेगी बिजली

ब्रेकिंग न्यूज़

मथुरा। मसानी बिजलीघर पर 10 एमवीए ट्रांसफार्मर से लीकेज हो रही है। इसके चलते  पोषित क्षेत्रों की बिजली मंगलवार को पूरे दिन बाधित रहेगी। करीब 14 हजार उपभोक्ताओं की बिजली बंद रहेगी और उनको गर्मी में परेशानी का सामना करना पड़ेगा। हांलाकि बिजलीघर पर सुधार कार्य के चलते बिजली का शट डाउन लिया गया है।
मसानी 33केवी बिजलीघर पर 10 एमवीए ट्रांसफार्मर से कई दिन से लीकेज हो रही है। जानकारी होने पर क्षेत्रीय इंजीनियरों की परेशानी बढ़ गई। इसकी जानकारी एक्सईएन कृष्णानगर सचिन गुप्ता को दी। राजस्थान से दूसरा ट्रांसफार्मर मंगाया गया है। इसको मंगलवार को स्थापित कराया जाएगा। सुधार कार्य के चलते मसानी, गोविन्द नगर,  विकास नगर, महाविद्या, डींग गेट, स्वामीघाट, गांधी पार्क, कच्ची सड़क, हालन गंज, पंचवटी, राधेश्याम कॉलोनी, चामुंडा कॉलोनी आदि क्षेत्रों की सप्लाई सुबह आठ बजे से शाम सात बजे तक बंद रहेगी। इस बिजलीघर क्षेत्र में 14000 से अधिक कनेक्शन हैं। यानि इतने घरों की बिजली पूरे दिन बंद रहेगी। गर्मी में उपभोक्ताओं को परेशानी का सामना करना पड़ेगा।  लखनऊ जाएगा। खराब ट्रांसफार्मर
एसडीओ मसानी गौरव गुप्ता ने उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है। बताया कि नया ट्रांसफार्मर आ गया है। खराब ट्रांसफार्मर को सही होने लखनऊ भेजा जाएगा।  विद्युत नगरीय वितरण खंड तृतीय कृष्णानगर के अधिशाषी अभियंता सचिन गुप्ता के अनुसार मसानी बिजलीघर पर 10 एमवीए ट्रांसफार्मर बदलने के कारण बिजलीघर से पोषित क्षेत्रों की बिजली 17 मई को प्रात: आठ बजे से  शाम सात बजे तक बाधित रहेगी।

Spread the love