मथुरा। नगर निगम मथुरा-वृन्दावन के मथुरा सिटी जोन के अन्तर्गत आने वाले सभी वार्ड के पार्षदगणों के साथ महापौर डा. मुकेश आर्यबन्धु एवं नगर आयुक्त अनुनय झा ने भूतेश्वर स्थित जलकल सभागार में बैठक की गयी है। बैठक में पार्षदों की शिकायत पर संबंधित अधिकारियों के प्रति नगर आयुक्त ने नाराजगी प्रकट की।
गुरुवार को बैठक में उपस्थित अधिकांश पार्षदों ने शिकायत की कि निर्माण विभाग में कार्य स्वीकृत होने के उपरान्त निविदा भी स्वीकृत हो गयी है, परन्तु विभाग द्वारा कार्यादेश जारी नहीं किया गया है। इसके अतिरिक्त कई कार्य ऐसे है, जिनको आज तक पूरा नहीं कराया गया है। उक्त शिकायत के सम्बन्ध में नगर आयुक्त ने नाराजगी व्यक्त किए जाने के बाद मुख्य अभियंता द्वारा की जा रही पर्यवेक्षणीय लापरवाही के दृष्टिगत स्पष्टीकरण जारी किया गया तथा क्षेत्रीय अवर अभियंता को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया। साथ ही निर्देशित किया गया कि जिन ठेकेदारों द्वारा कार्य अधूरे छोड़ दिये गये है, उनकी फर्म को काली सूची में डाले जाने की कार्रवाई की जाये।
पार्षदों ने पोखर की सफाई एवं कई स्थानों से अतिक्रमण हटाये जाने की मांग की, जिसके लिए सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया गया।
पार्षदगणों द्वारा पेयजल, प्रकाश एवं सफाई से सम्बन्धित कई समस्याओं से महापौर एवं नगर आयुक्त को अवगत कराया गया, जिसका संज्ञान लेकर नगर आयुक्त ने अधिकारियों को निर्देश दिये गये कि सभी समस्याओं का निस्तारण जल्द से जल्द पूर्ण करा लिया जाये।
बैठक में पार्षदगणों द्वारा हाईमास्ट लाइट लगाये जाने का अनुरोध किया गया, जिस पर नगर आयुक्त ने बताया कि जल्द ही नगर निगम के सभी 70 वार्डों में एक-एक सोलर मिनीमास्ट लाइट लगायी जायेगी।
नगर आयुक्त ने पार्षदगणों को अवगत कराया गया कि उनके द्वारा की गयी शिकायतों के निस्तारण की समीक्षा बैठक 04 जुलाई को की जायेगी। यदि उक्त बैठक में शिकायत का निस्तारण नहीं किया जाता है तो सम्बन्धित का उत्तरदायित्व निर्धारित करते हुए कार्रवाई कराई जाएगी।
उपस्थिति
वार्ड सं. 01 पार्षद प्रतिनिधि प्यारेलाल, वार्ड सं. 04 पार्षद प्रतिनिधि युद्धपाल, वार्ड सं. 05 पार्षद प्रेमचन्द, वार्ड सं. 13 पार्षद प्रतिनिधि विकास, वार्ड सं. 14 पार्षद कुलदीप, वार्ड सं. 15 पार्षद अंशुल यादव, वार्ड सं. 18 पार्षद प्रतिनिधि अब्दुल मलिक, वार्ड सं. 19 पार्षद आकाश महावर, वार्ड सं. 23 पार्षद पुनीत वघेल, वार्ड सं. 25 पार्षद सोनू गौड, वार्ड सं. 30 पार्षद प्रतिनिधि राजेन्द पटेल, वार्ड सं. 38 पार्षद प्रतिनिधि जाकिर, वार्ड सं. 47 पार्षद राजेश सिंह, वार्ड सं. 48 पार्षद प्रतिनिधि रामकृष्ण, वार्ड सं. 57 पार्षद रामदास, वार्ड सं. 58 पार्षद हेमन्त अग्रवाल, वार्ड सं. 60 पार्षद रवि यादव, वार्ड सं. 68 रितेश पाठक, रमेश चन्द्र आर्य मनोनीत पार्षद, चन्द्रप्रकाश पाराशर मनोनीत पार्षद एवं नगर निगम के सभी विभागों के विभागाध्यक्ष उपस्थित रहे।