11 अक्टूबर को 35 केंद्रों पर 15910 अभ्यर्थी देंगे लोक सेवा आयोग की सहायक वन/क्षेत्रीय वन अधिकारियों की परीक्षा

यूथ

मथुरा। अपर जिलाधिकारी प्रशासन सतीश कुमार त्रिपाठी ने उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग प्रयागराज द्वारा राज्य/अवर प्रवर अधीनस्थ सेवा सहायक वन संरक्षक/क्षेत्रीय वनाधिकारियों की परीक्षा के संबंध में बैठक करते हुए निर्देश दिये कि परीक्षा प्रारम्भ होने के कम से कम दो घंटे पूर्व यानी प्रथम सत्र की परीक्षा हेतु प्रातः 07.30 बजे तक सभी स्टेटिक मजिस्टेª, केन्द्र व्यवस्थापक एवं परीक्षा कार्य से संबंध कार्मिकों व पुलिस कर्मियों की परीक्षा केन्द्र पर पहुॅचना सुनिश्चित करेंगे।
परीक्षा देते समय सभी कक्षों में बैठे परीक्षार्थियों की वीडियोग्राफी एवं फोटोग्राफी कराना अनिवार्य होगा, साथ ही किसी भी सेक्टर मजिस्टेªट, स्टेटिक मजिस्टेªट, केन्द्र व्यवस्थापक को मोबाइल ले जाने की अनुमति नहीं होगी और न ही परीक्षा केन्द्र के आस-पास 500 मीटर के दायरे में फोटोकाॅपी एवं स्कैनर की दुकानें खोली जायेंगी।
एडीएम प्रशासन ने सेक्टर मजिस्टेªट, स्टेटिक मजिस्टेªट, केन्द्र व्यवस्थापकों को जानकारी देते हुए बताया कि यह परीक्षा दो पालियों में आयोजित होगी। प्रथमी पाली प्रातः 09.30 से 11.30 बजे तक तथा द्वितीय पाली अपरान्ह 02.30 से 04.30 बजे तक चलेगी। यह परीक्षा 35 परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित होगी, जिसमें 12 सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं 35 स्टेटिक मजिस्ट्रेट सम्पन्न करायेंगे। इस परीक्षा में 15,910 विद्यार्थी शामिल रहेंगे।
बैठक में एसएलओ सुरेन्द्र प्रसाद यादव, उप जिलाधिकारी राजीव उपाध्याय, श्याम अवध चैहान, आबकारी अधिकारी ओमवीर सिंह सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित थे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *