हाथरस। यह एक स्वस्थ परंपरा है कि जाने वाले अधिकारी का स्वागत हो रहा है। अक्सर आने वाले अधिकारी का तो हर जगह स्वागत होता है, मगर जाने वाले अधिकारियों में कुछ अधिकारी ही ऐसे होते हैं जिनका स्वागत होता है। मैं यहां की बार का तहे दिल से शुक्रिया अदा करता हूं, जिन्होंने हमें यह सम्मान दिया यह।
उद्गार एडीजे वीके मिश्रा (मोटर व्हीकल एक्ट) ने अपने स्वागत सम्मान के दौरान डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के बार हाॅल में व्यक्त किए। जबकि प्रभारी जनपद न्यायाधीश आशीष जैन ने अपने स्वागत सम्मान में हाथरस डिस्ट्रिक्ट बार का दिल से आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आपका जो स्नेह और प्यार मिला है वह मैं कभी भी नहीं भुला पाऊंगा। इसके अलावा एडीजे परिवार न्यायालय अखिलेश दुबे व एडीजे योगेंद्र राम गुप्ता ने भी कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अपनी शेरो-शायरी से महौल को खुशगवार बना दिया। जबकि इस मौके पर आशीष जैन व वीके मिश्रा को सभी अधिवक्ताओं ने विदाई के दौरान फूल मालाओं से लाद दिया। साथ ही प्रतीक चिन्ह दे कर सम्मानित किया। कार्यक्रम को वरिष्ठ अधिवक्ता हरीश शर्मा, अनिल शर्मा, अमर चंदेले, चंद्रपाल शर्मा, राजेंद्र शर्मा व राजीव तिवारी आदि ने संबोधित कर एडीजे आशीष जैन व एडीजे वीके मिश्रा को विदाई दी। जबकि संचालन सचिव हितेंद्र कुमार गुड्डू किया और अध्यक्ष वीरेश श्रोति के स्वास्थ्य के विषय में जानकारी दी।
इस मौके पर उपाध्यक्ष स्वराज सिंह, कनिष्ठ उपाध्यक्ष राधेलाल पचौरी, कपिल मोहन गौड़, यतेंद्र सिंह बघेल, के अलावा शासकीय अधिवक्ता सिविल प्रमोद कुमार शर्मा, प्रमोद कुमार गुप्ता, आनंद चतुर्वेदी, राजीव वार्ष्णेय, यतीश शर्मा, अतुल आंधीवाल, नीलकमल कुलश्रेष्ठ व प्रेस प्रवक्ता संजय दीक्षित आदि के अलाव बार के तमाम अधिवक्ता मौजूद थे।