परिक्रमा के बहाने विकास कार्यों की स्थिति देखने निकले अधिकारी, लोगों ने बरसाये फूल

टॉप न्यूज़

मथुरा। उ.प्र. बृज तीर्थ विकास परिषद द्वारा आयोजित बृज रज उत्सव के तहत महत्वपूर्ण स्थलों की परिक्रमा के कार्यक्रम का शुक्रवार को मथुरा और बल्देव की परिक्रमा के साथ समापन हो गया। परिक्रमा के दौरान जिन विकास कार्यों की आवश्यकता समझी गई, उनकी जल्द ही डीपीआर बनाई जाएगी।
शुक्रवार को परिषद के मुख्य कार्यपालक अधिकारी नगेन्द्र प्रताप सिंह के संयोजन में अधिकारियों और आम नागरिकों ने विश्राम घाट से परिक्रमा का शुभारम्भ किया। जबकि बल्देव में विधायक पूरन प्रकाश और तीर्थ विकास परिषद के उप कार्यपालक अधिकारी पंकज वर्मा के नेतृत्व में परिक्रमा की गयी।
मथुरा की परिक्रमा के दौरान कुछ एक स्थानों पर संकरे मार्ग, जर्जर सड़क, अण्डर पास, शिवताल कुण्ड के आस-पास अवैध निर्माण हटाने की लोगों द्वारा मथुरा-वृन्दावन विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष नगेन्द्र प्रताप को अवगत कराया। रंगेश्वर मंदिर से आगे डैम्पीयर नगर की ओर जाने वाले अम्बाखार के संकरे मार्ग को चैडीकरण करने की बात भी सामने आई। परिक्रमा पूर्ण होने पर उ.प्र. तीर्थ विकास परिषद के सीईओ नगेन्द्र प्रताप ने कहा कि बृज रज उत्सव के अन्तर्गत वृन्दावन, गोवर्धन, राधाकुण्ड, नंदगांव, बरसाना, मथुरा, बल्देव की परिक्रमा की गई। इन सभी परिक्रमाओं में जो भी आवश्यक सुविधाओं की जरूरत है, उसकी व्यवस्था के लिए डीपीआर बनवाई जायेगी। मथुरा की परिक्रमा में साफ-सफाई की व्यवस्था को लेकर उन्होंने नगर निगम की सराहना की। परिक्रमा का बृजनगर में फूलों की वर्षा कर स्वागत किया गया।

Spread the love