-ओडीके एप पर सीएमओ कार्यालय परिसर में कार्यशाला का आयोजन किया
- ऐप के जरिए समस्त चिकित्साधिकारी जिले की सभी गर्भवती महिलाओं के बारे में जानकारी पा सकेंगे
मथुरा। यूनिसेफ की ओर से सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत ओडीके एप पर एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला का यह आयोजन मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ रचना गुप्ता की अध्यक्षता में हुआ।
संचालन मंडल समन्वय यूनिसेफ व जिला मातृ स्वास्थ परामर्शदाता शिवदत्त पाराशर ने किया।
कार्यशाला में अवगत कराया गया कि अपर मुख्य चिकित्साधिकारी, उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी और राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत समस्त अधिकारीगण इस ऐप के माध्यम से सपोर्टिंग सुपरविजन कर सकेंगे। प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान जिले में 23 चिकित्सा इकाइयों पर प्रत्येक माह की 9 तारीख को मनाया जाता है, जिसमें समस्त गर्भवती महिलाओं का दूसरी और तीसरी तिमाही में समस्त चेकअप किये जाते हैं।
इन चेकअप में एचआईवी सिफलिस यूरि, हिमोग्लोबिन,ब्लड ग्रुपिंग, अल्ट्रासोनोग्राफी आदि की जांच कर हाई रिस्क प्रेगनेंसी चिन्हित कर उनका इलाज एवं संस्थागत प्रसव कराने पर काम होता है।
मुख्य चिकित्साधिकारी ने कहा कि सभी नोडल अधिकारी समस्त चिकित्सा इकाइयों पर भ्रमण कर कार्यक्रम को सफल बनाना है। इसके साथ साथ नवजात शिशु मृत्यु के ऑडिट कराने की तैयारी भारत सरकार द्वारा जा रही है। इस कार्यशाला में अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ दिलीप कुमार, जोनल कोऑर्डिनेटर डॉ संबित जैना, डॉ मान पाल, जिला कार्यक्रम प्रबंधक संजय सिहोरिया ,पारुल शर्मा, फौजिया खानम, मुकेश कुमार, ध्रुव कुमार एवं सतेंद्र उपस्थित रहे |