हाथरस। बरसाना यात्रा मंडल की एक बैठक रुई कीमंडी में हुई। जिसमें कार्यक्रम परिवर्तन को लेकर चर्चा हुई और श्री राम विवाह महोत्सव के दो दिवसीय उत्सव को लेकर जानकारी दी।
बरसाना यात्रा मंडल हाथरस की हुई बैठक का संचालन करते हुए आशीष जैन ने बताया कि 19 दिसंबर 2020 को श्री राम विवाह पंचमी व श्री बिहारी जी प्राकट्य उत्सव के संयुक्त उपलक्ष में दो दिवसीय कार्यक्रम होगा। जिसमें प्रथम दिन तालाब चौराहा स्थित मंदिर श्री राम दरबार में और हनुमान गली स्थित श्री राम दरबार मंदिर में संयुक्त रुप से अभिषेक पूजन और शाम को भव्य फूल बंगला श्रृंगार के दर्शन 19 दिसंबर को होंगे। जबकि बिहारी जी प्राकट्योत्सव के उपलक्ष्य में बरसाना यात्रा मंडल की 109 वीं यात्रा 20 सितंबर को सुबह 06 बजे प्रभात फेरी के बाद यात्रा बस द्वारा दाऊजी मंदिर (बलदेव) के लिए प्रस्थान करेगी। जहां भगवान बलभद्र व माता रेवती के दर्शन के बाद मथुरा में यमुना घाट पर पहुंचकर चुनरी मनोरथ यानी (यमुना पूजन) होगा। यमुना पूजन के बाद बालभोग और फिर यात्रा ब्रज धाम बरसाना के लिए प्रस्थान करेगी। जहां राधा रस मंदिर पहुंच कर प्रसादी ग्रहण करने के बाद बरसाना परिक्रमा आरंभ होगी। जिसमें राधा रस मंदिर के दर्शन के बाद दान बिहारी सरकार, कुशल बिहारी सरकार, ठा. नृत्य गोपाल, हंसगोपाल के दर्शन के बाद बरसाना के मुख्य दर्शन की श्री लाड़ली लाल सरकार के दर्शन करते हुए सांकरीखोर आदि का भ्रमण करते हुए पुन: परिक्रमा को राधा रास मंदिर पहुंचकर संपन्न करेंगे। जहां से गरुण गोविंद के दर्शन करते हुए यात्रा पुन: ब्रज की द्वारदेहरी रस की नगरी हाथरस में आकर संपन्न होगी।
इस मौके पर बैठक की अध्यक्षता मास्टर कैलाशचंद्र वार्ष्णेय ने की व संचालन आशीष जैन ने किया। जबकि बैठक में योगेंद्र मोहन शर्मा, राजेश शर्मा, प्रदीप अग्रवाल, शरद अग्रवाल, विकास अग्रवाल, सचिन अग्रवाल, विनोद शर्मा, चोखेलाल आदि व्यवस्थापक मौजूद थे।