ओल के आंगनवाड़ी केंद्रों पर 2 माह से पोषाहार वितरण नहीं, हेल्पलाइन पर शिकायत

टॉप न्यूज़

फरह। ओल के 9 आंगनवाड़ी केंद्रों पर दो माह से पोषाहार वितरण न होने से ग्रामीणों में रोष व्याप्त है। ग्रामीणों ने हेल्पलाइन पर शिकायत की है।
गांव के वाशिंदों ने शिकायत करते हुए कहा है कि गांव में 9 आंगनवाड़ी केंद्र है। दो माह से केंद्रों पर न राशन वितरण किया गया न पोषाहार। केंद्र संचालिकाये बच्चों और महिलाओं के हिस्से के पोषाहार को हजम कर गईं हैं। उन्होंने केंद्रों की शिकायत हेल्पलाइन पर की है। दूसरी ओर सीडीपीओ देविका रानी का कहना है कि पिछले माह ओल के आगनबाड़ी केंद्रों पर पोषाहार देरी से पहुंचा था। मात्रा में भी कम था। वह पोषाहार केंद्र संचालिकाओ के पास है। अगस्त माह का पुष्ट हार आ चुका है। वह अभी वितरित नहीं हो सका है। शनिवार यानी आज स्व सहायता समूह की महिलाओ को पोषाहार वितरण के लिए दे दिया जाएगा। दोनों माह का एक साथ वितरण हो सकेगा, ताकि सभी को यह मिल जाए।

Spread the love