वृंदावन। रामकृष्ण मिशन सेवाश्रम अस्पताल परिसर में नवनिर्मित निवेदिता नर्सिंग हॉस्टल का लोकार्पण शुक्रवार को विभिन्न धार्मिक अनुष्ठानों के मध्य किया गया।
मुख्य अतिथि रामकृष्ण मठ चेन्नई के अध्यक्ष स्वामी गौतमानंद महाराज ने कहा कि पीड़ित मानवता की सेवा ही सबसे बड़ी सेवा है। इसी भाव को रखते हुए रामकृष्ण मिशन सेवाश्रम द्वारा संचालित अस्पताल में मरीजों को चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। मरीजों की सेवा के लिए यहां नर्सिंग स्कूल भी संचालित हो रहा है। जिसमें छात्राओं को नर्सिंग की ट्रेनिंग दी जा रही है। उनके रहने की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए अत्याधुनिक नर्सिंग हॉस्टल की स्थापना की गई है।
मथुरा रिफाइनरी के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर असिस कुमार माइटी एवं मेरिनो इंडस्ट्रीज लिमिटेड के मैनेजिंग डायरेक्टर प्रकाश लोहिया ने नर्सिंग शिक्षा एवं मरीजों की सेवा के लिए संस्था द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना की गई। इससे पूर्व अतिथियों ने स्वामी रामकृष्ण देव परमहंस, स्वामी विवेकानंद एवं मां शारदा के चित्रपट के समक्ष पूजन अर्चन कर निवेदिता नर्सिंग हॉस्टल का शुभारंभ किया।
इस अवसर पर स्वामी प्रकाशानंद, स्वामी कालीकृष्णानंद समेत अस्पताल के डॉक्टर एवं पदाधिकारी उपस्थित थे।