आयकर विभाग के ई फाइलिंग पोर्टल में आ रही दिक्कतों को दूर कराने की निर्मला सीतारमण, वित्त मंत्री से की मांग

टॉप न्यूज़

मथुरा। सीए अमित अग्रवाल ने आयकर विभाग के ई फाइलिंग पोर्टल में आ रही दिक्कतों को अवगत कराने के लिये निर्मला सीतारमण, वित्त मंत्री, भारत सरकार को पत्र को भेजा है।

उन्होंने मांग की है कि आयकर विभाग के ईफाइलिंग पोर्टल में आ रही आए दिन की दिक्कतों के कारण प्रोफेशनल व व्यापारी वर्ग को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है आयकर विभाग द्वारा जारी किसी भी प्रकार के नोटिस के जवाब देने में ई फाइलिंग पोर्टल की दिक्कत की वजह से काफी दिक्कते आ रही है, और आयकर रिटर्न डाउनलोड करने और आयकर रिटर्न दाखिल करने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इतना ही नहीं चैरिटेबल ट्रस्ट के फॉर्म नंबर 10 ए को दाखिल करने में व ओटीपी आने में काफी दिक्कत हो रही है। जिसके कारण सीए प्रोफेशनल एवं व्यापारियों का काफी समय बर्बाद हो रहा है और 1 जून 2021 ई फाइलिंग पोर्टल को 1 हफ्ते के लिए मेंटेनेंस के लिए बंद किया गया था और आपके द्वारा कहा गया था कि 1 हफ्ते के बाद ई फाइलिंग होटल की सारी समस्याएं समाप्त हो जाएंगी उसके बावजूद भी सारी समस्याएं वही की वही है और ई फाइलिंग पोर्टल को दोबारा से बंद कर दिया गया है गत वर्ष सीए प्रोफेशनल व व्यापारियों द्वारा आयकर रिटर्न की डेट को एक्सटेंड करने के लिए काफी मांग की थी लेकिन उस समय किसी प्रकार की कोई राहत नहीं दी गई थी आपका ई फाइलिंग पोर्टल मेंटेनेंस में बंद रहता है अब आप ही बताइए सीए प्रोफेशनल और व्यापारी वर्ग किस प्रकार से अपनी रिटर्न समय पर दाखिल करें।
उन्होंनेेे मांग की है कि ई फाइलिंग पोर्टल पर आ रही विषयगत समस्याओं को ध्यान में रखते हुए जल्द से जल्द समस्या का निवारण किया जाए यदि इन सभी समस्याओं का निवारण नहीं हो पाता है तो ई फाइलिंग पोर्टल को 3 महीने के लिए मेंटेनेंस के लिए बंद कर दिया जाए ताकि सीए प्रोफेशनल्स का और व्यापारी वर्ग का किसी प्रकार का समय बर्बाद ना हो और वह अपने अन्य काम पर ध्यान दें।

Spread the love