नवनिर्वाचित बार पदाधिकारियों का जगह जगह हो रहा स्वागत

मथुरा समाचार

बाबा जय गुरुदेव मंदिर के पास स्थानीय लोगों ने अध्यक्ष समेत पूरी कार्यकारिणी का स्वाफा बांधकर किया सम्मान

मथुरा। बार एसोसिएशन के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों के स्वागत का क्रम जारी है। गत दिवस नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को जय गुरुदेव मंदिर स्थित जगन्नाथ दशरथ की दुकान लक्ष्मी स्वीट्स पर जोरदार स्वागत हुआ
इस दौरान नव निर्वाचित अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद शर्मा ने कहा कि सभी अधिवक्ताओं ने उनके ऊपर जो विश्वास जताया है उसे वह टूटने नही देंगे। इसके अलावा प्रत्येक समाज के असहाय व्यक्ति की निशुल्क कानूनी सहायता करेंगे। सचिव अरविंद कुमार ने कहा कि उन्होंने चुनाव के दौरान जो वायदे किए थे उन्हें पूरा करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ेंगे। वकालत से अलग हटकर भी यदि किसी तो कोई मदद चाहिए तो वह हर समय तैयार हैं। बार अध्यक्ष एवं सचिव के साथ ही डीजीसी शिवराज सिंह सरकार, पूर्व अध्यक्ष किशन सिंह, उपाध्यक्ष विनोद कुमार, संयुक्त सचिव हरि राजपूत, ऑडिटर चंद्रपाल शर्मा, कोषाध्यक्ष सुरेश कुमार पांडे का लोगों ने स्वाफा एवं माला पहनाकर स्वागत किया। स्वागत करने वालों में महाराज सिंह पूर्व जिला पंचायत सदस्य, सुखबीर सिंह , गुड्डी प्रधान, मोहन प्रधान, जगन्नाथ, जितेंद्र, राधेश्याम, राजू सिंह कुशवाहा, नरेश, विष्णु, जोगिंदर, गोविंद, पप्पू प्रधान आदि शामिल रहे।

Spread the love