मथुरा। विद्युत वितरण मंडल द्वितीय के नवागत अधीक्षण अभियंता विजय मोहन खेड़ा ने शनिवार सुबह चार्ज लेकर अधीनस्थों के साथ बैठक की और क्षेत्र की जानकारी की। उपभोक्ताओं को बेहतर बिजली आपूर्ति उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। हाल ही दक्षिणांचल एमडी अमित किशोर आईएएस ने यहां तैनात राजीव कुमार के स्थान पर यह जिम्मेदारी सौंपी थी। खेड़ा मुख्यालय से संबद्ध थे। इससे पूर्व नवागत एसई ने चीफ इंजीनियर मथुरा एसके वर्मा एवं अन्य अधिकारियों से मुलाकात की।