गोविन्दपुर बिजलीघर पर लगी नई वीसीबी मशीन, बिजली सप्लाई में होगा सुधार

देश

गोविन्दपुर बिजलीघर पर लगी नई वीसीबी मशीन, बिजली सप्लाई में होगा सुधार

मथुरा। गोविन्दपुर बिजलीघर पर रविवार को नई वीसीबी मशीन लग गई है। टेस्टिंग कार्य अंतिम चरणों में है। वहीं क्षेत्रीय लोग बार-बार फोन कर बिजली के बारे में पूछताछ करते रहे।


सुबह गोविन्दपुर बिजलीघर पर नई वीसीबी मशीन लगाने का कार्य शुरू हुआ। इसके चलते राधावैली प्रथम, द्वितीय, गौर केन्द्र प्रथम, द्वितीय, बाईपास, शिवाजी नगर, नयति फीडर क्षेत्र की बिजली बंद रही। सुधार कार्य देखने एक्सईएन अनिल कुमार पाल, एसडीओ गोविन्दपुर पंकज बघेल पहुंचे। जेई गुलाब चन्द्र पाल द्वारा प्रगति से अवगत कराया। नई वीसीबी लगने के बाद टेस्टिंग टीम ने अपना कार्य शुरू किया। टेस्टिंग कार्य एई टेस्ट प्रकाश राव के निर्देशन में कराया गया। इधर बार-बार उपभोक्ता बिजली की जानकारी को फोन मिलाते रहे। सभी को बताया जाता रहा है कि बिजली सप्लाई चालू होने वाली है। जेई गुलाब के अनुसार कार्य पूर्ण हो गया है। नई मशीन लगने से बिजली आपूर्ति में सुधार होगा।

Spread the love