मथुरा। राधिका विहार बिजलीघर पर लखनऊ से आए 10 एमवीए का ट्रांसफार्मर मंगलवार शाम को लग गया। इसकी टेस्टिंग अधिकारियों की मौजूदगी में की गई। ट्रांसफार्मर को नो लोड पर चलाया जा रहा है। पोषित क्षेत्रों की बिजली बुधवार को नॉर्मल होने की संभावना है।
राधिका विहार बिजलीघर पर लगा 10 एमवीए ट्रांसफार्मर डैमेज होने से बिजली समस्या हो गई। पोषित क्षेत्रों को लाइट नहीं मिल पा रही है। हांलाकि अस्थाई व्यवस्था के तहत सप्लाई देने का प्रयास किया जा रहा है। बिजली न मिलने से लोगों में आक्रोश है। लखनऊ से लाया गया 10 एमवीए ट्रांसफार्मर बिजलीघर पर लग गया है। ट्रांसमीशन विभाग एवं इंजीनियरों की टीम ने शाम को ट्रांसफार्मर की टेस्टिंग की है। अभी ट्रांसफार्मर को नो लोड पर चलाया जाएगा। टेस्टिंग के समय एसई शहरी सुबोध कुमार शर्मा एवं एक्सईएन मनीष गुप्ता,एक्सईएन राजवीर सिंह,एसडीओ रमेश सोनी,जेई रवि मौर्या आदि इंजीनियर मौजूद रहे। एसडीओ कृष्णानगर रमेश सोनी ने बताया कि ट्रांसफार्मर लग गया है। टेस्टिंग पूर्ण होने के बाद इसको नो लोड पर चलाया जाएगा। क्षेत्र की बिजली बुधवार को नॉर्मल हो सकेगी।