मथुरा। मथुरा हाथरस चार्टर्ड अकाउंटेंट एसोसिएशन की नवीन कार्यकरिणी का गठन राधिका विहार स्थित सीए इंस्टीट्यूट पर किया गया। इसमें सीए मुकुल शर्मा को एसो.अध्यक्ष, सीए रवि अग्रवाल को सचिव और सीए अनुराग खंडेलवाल को कोषाध्यक्ष पद पर सर्वसम्मति से नियुक्त किया गया।
नवीन टीम में उपाध्यक्ष पद पर सीए राहुल कुमार नियुक्त किया। सीए नितिन वार्ष्णेय और सीए रोहित कपूर को कार्यकारिणी समिति का सदस्य बनाया गया। सभी नवनियुक्त पदाधिकारियो को मथुरा के चार्टर्ड अकाउंटेंट सीए अमित अग्रवाल , सीए जितेंद्र चतुर्वेदी, सीए अंशुल माहेश्वरी,सीए चन्द्रेश खंडेलवाल, सीए कुलदीप अरोरा, सीए सोनिया गोयल, सीए अमित कुमार अग्रवाल , सीए पंकज गोयल, सीए नंद किशोर अग्रवाल, सीए मिनाल चावला आदि ने बधाई दी हैं । सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों ने मथुरा- हाथरस के सभी सीए मेंबर्स का धन्यवाद किया। पदभार ग्रहण करने के बाद अपनी खुशी व्यक्त की। सभी पदाधिकारियों ने ब्रांच हित के लिए सभी आवश्यक बिंदुओ पर कार्य करने का भरोसा दिलाया।