नवागत एसई ने निरीक्षण कर बिजलीघर की परखीं व्यवस्थाएं

मथुरा समाचार

कोसी क्षेत्र में भ्रमण के दौरान एक बिजली इंजीनियर को कारण बताओ नोटिस
-रिकार्ड मेनटेन रखने, सफाई के अलावा छोटी-मोटी कमियों को दूर करने के निर्देश

मथुरा। नवागत अधीक्षण अभियंता प्रभाकर पांडेय ने कोसी डिवीजन क्षेत्र के बिजलीघरों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं को परखा। कमियोंं को दूर करने के निर्देश दिए। रिकार्ड मेनटेन रखने एवं सफाई पर विशेष जोर दिया। क्षेत्र में गैर हाजिर मिले एक इंजीनियर को कारण बताओ नोटिस जारी किया है।
नवागत एसई प्रभाकर पांडेय ने शनिवार को कोसी डिवीजन क्षेत्र के बिजलीघरों को चेक किया। क्षेत्रीय इंजीनियरों ने बिजलीघर क्षेत्र की जानकारी दी। सप्लाई के बारे में बताया गया। ड्यूटी पर तैनात स्टाफ ने भी बिजलीघर की जानकारी दी। यहां एसई ने रिकार्ड भी चेक किए। ओटीएस की प्रगति जानी और इसमें सुधार लाने के निर्देश दिए। बिल जमा न करने वालों के बारे में पूछताछ की। यह पूछा इन पर क्या कार्रवाई हुई। साथ कमियां मिलने पर नाराजगी भी जाहिर की और सुधार के निर्देश दिए। भ्रमण के दौरान एक इंजीनियर नहीं मिला,जिसे कारण बताओ नोटिस जारी किया गया। निर्देशित किया कि उपभोक्ताओं की समस्याओं का निस्तारण तुरंत करते हुए सप्लाई मेनटेन रखें। इधर देहात क्षेत्रों में ओटीएस को लेकर कैंप लगा अभियान चलाया गया। चीफ इंजीनियर/अधीक्षण अभियंता आनंद प्रकाश ने शाम को समीक्षा की।

Spread the love