छटीकरा बिजलीघर पर लगीं नई मशीन

टॉप न्यूज़

मथुरा /छटीकरा। बिजलीघर पर क्षेत्र के उपभोक्ताओं को बेहतर बिजली सप्लाई उपलब्ध कराने के लिए रविवार को नई मशीनें लगाई गईं। शाम को टेस्टिंग के बाद टीम ने हरी झंडी दी। इसके बाद सप्लाई चालू की गई।
वृंदावन डिवीजन के अधीन छटीकरा बिजलीघर पर पुरानी मशीनें लगी हुई हैं। इससे आए दिन विद्युत व्यवधान रहता है। बिजली बंद होने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। रविवार को सुबह बिजलीघर पर सुधार कार्य शुरू कराया गया। इस बिजलीघर पर अब दो इनकमिंग एवं छह आउट गोइंग वीसीबी लगवाई गईं। बिजलीघर से छटीकरा, बाटी, राल, जैंत, बाटी नलकूप, राल नलकूप के फीडर निकलते हैं। करीब 14 हजार उपभोक्ता बिजलीघर क्षेत्र में हैं। एसडीओ पंकज शर्मा के निर्देशन में कार्य हुआ। नई वीसीबी लगने के बाद एसडीओ टेस्ट समीक्षा गुप्ता टीम सहित पहुंचीं और नई मशीनों की जांच की। रात्रि साढ़े आठ बजे बाद सप्लाई सुचारू हो सकी। इधर सुबह से बिजली बंद होने के चलते क्षेत्रीय उपभोक्ताओं को गर्मी में परेशानी का सामना करना पड़ा। बार-बार वह बिजलीघर एवं इंजीनियर-कर्मचारियों को फोन मिलाते रहे।

Spread the love