पैगांव में विकास कार्यों से लिखा जाएगा नया इतिहास- कैबिनेट मंत्री लक्ष्मी नारायन 

टॉप न्यूज़

मथुरा। परफॉर्मेंस ग्रांट के अंतर्गत विधानसभा छाता क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत पैगाम में 7 करोड़ 80 लाख की धनराशि के 106 कामों का शिलान्यास क्षेत्रीय विधायक कैबिनेट मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार चौधरी लक्ष्मी नारायण द्वारा किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलित कर की गई। परफॉर्मेंस ग्रांट के अंतर्गत उत्तर प्रदेश शासन से ग्राम पंचायत पैगाम को 20 करोड़ 45 लाख रुपए प्राप्त हुए हैं, जिसके तहत 156 विकास कार्य कराए जाने हैं। शिलान्यास के अवसर पर कैबिनेट मंत्री चौधरी लक्ष्मी नारायण, जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल एवं जिला पंचायत राज अधिकारी किरण चौधरी ने जानकारी देते हुए बताया कि वर्तमान में 106 विकास कार्य कराए जाएंगे, जिनमें मुख्यतः सीसी रोड एवं नाली निर्माण के कार्य शामिल हैं। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे छाता विधानसभा विधायक कैबिनेट मंत्री चौधरी लक्ष्मी नारायण ने बताया कि इन कार्यों से ग्राम पंचायत की तस्वीर बदल जाएगी, गांव में विकास दिखाई देगा और गांव की मूलभूत समस्याएं समाप्त हो जाएंगी। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि रहे जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल ने बताया कि इन कार्यों से ग्राम पंचायत के जन-जन को लाभ होगा, साथ ही ग्राम पंचायत में शिक्षा, निर्माण कार्य,प्रकाश व्यवस्था सुदृढ़ होगी एवं जिला पंचायत राज अधिकारी किरन चौधरी द्वारा बताया गया कि ग्राम पंचायत की जो मूलभूत समस्याएं हैं उनसे ग्राम पंचायत को निजात मिलेगी जैसे जलभराव, रोड कनेक्टिविटी एवं पानी की समस्या आदि। प्रशासन की मंशा है कि 6 माह में यह समस्त कार्य पूर्ण कर लिया जाए। इस अवसर पर कार्यक्रम में श्री नरदेव चौधरी निदेशक जिला सहकारी संघ का प्रधान गण ने मुकुट पहनाकर स्वागत किया। एवं क्षेत्र पंचायत के 45 प्रधान गण तथा सहायक विकास अधिकारी पंचायत छाता श्री सुरेंद्र सिंह उपस्थित रहे। वही इस अवसर पर ग्राम पंचायत पैगाम प्रधान रामवीर सिंह ने मुकुट पहनाकर कैबिनेट मंत्री एवं क्षेत्रीय विधायक श्री लक्ष्मी नारायण चौधरी जी का स्वागत किया तथा श्री देशराज, नेताजी श्री सर्वजीत बोहरे , श्री दलवीर बोहरे ,श्री मोहन श्याम, श्री त्रिलोकी , वीरेंद्र सिंह, कैलाश प्रधान ग्राम पंचायत फालेन, श्री जिले सिंह प्रधान ग्राम पंचायत गुहेता 10 विशा, श्री चंदन सिंह ,श्री जितेंद्र सिंह, श्री कर्मवीर सिंह, श्री मनोज फौजदार समस्त को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।

Spread the love