उपभोक्ताओं को बेहतर बिजली देने के लिए बनाया नया फीडर

टॉप न्यूज़

मथुरा। कृष्णानगर से पोषित दरेसी फीडर काफी समय से ओवरलोड चल रहा था। आए दिन सप्लाई प्रभावित रहती थी और उपभोक्ताओं को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। इसको देखते हुए दरेसी फीडर को दो हिस्सों में बांट दिया गया है। एक नया फीडर बनाकर उससे कई ट्रांसफार्मर जोड़ दिए गए हैं।
दरेसी फीडर पर लंबे समय से लोड अधिक होने के कारण उपभोक्ताओं को परेशानियों का करना पड़ रहा था। आए दिन फॉल्ट होने से सप्लाई प्रभावित रहती और परेशानी होती थी। उपभोक्ताओं की समस्या निस्तारण के लिए दरेसी फीडर का लोड कम करते हुए नया फीडर दीर्घ विष्णु मंदिर के नाम से बनाया गया है। सोमवार को विधि विधान से इस नये फीडर को चालू कर दिया गया। एक्सईएन तृतीय अनिल कुमार पाल, एसडीओ पंकज शर्मा,जेई अशोक यादव आदि मौजूद रहे। बिजलीघर पर नई वीसीबी लगाते हुए लाइन बनाई गई। नये फीडर पर 1200 से अधिक उपभोक्ता लिए गए हैं। खारी कुंआ, दीर्घ विष्णु मंदिर, घाटी बहाल राय,घीया मंडी आदि क्षेत्र इसमें लिए गए हैं। एसडीओ कृष्णानगर पंकज शर्मा के अनुसार नये फीडर से क्षेत्र की सप्लाई में भी सुधार होगा। ओवरलोडिंग की समस्या समाप्त होगी।

Spread the love