दिवाली और यम द्वितीया मेले में कोरोना से बचाव के प्रति सजग रहने की जरूरत

ज्योतिष

-कोरोना अभी खत्म नहीं, पहले की तरह मास्क लगाकर रखें, सैनिटाइज का उपयोग करें, बच्चों को बाजार में ले जाने से तौबा करें

-मथुरा, वृंदावन, गोवर्धन व कोसीकला के बाजारों में भीड़ के बीच खरीदारी करने से बचें

मथुरा। मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. रचना गुप्ता का कहना है कि कोरोना अभी पूरी तरह खत्म नहीं हुआ है। बचाव के प्रति सभी अभी भी जागरूक रहें। मुंह पर मास्क लगा रहना चाहिए।
सीएमओ ने आगामी दीपावली पर्व, मथुरा के यम द्वितीया मेला आदि के मद्देनजर लोगों से कोरोना से बचाव के साधन अपनाने को कहा है। उन्होंने बताया है कि बाजार में त्यौहार की भीड़ बढने लगी है। खासकर मथुरा,वृंदावन,कोसीकलां व गोवर्धन आदि के बाजार काफी संकरे हैं। यहां भीड़ से बचने की आवश्यकता है। बच्चों को बाजार ले जाने से बचें। त्योहारों से पहले और त्योहार वाले दिन भी सतर्क रहें। यदि बच्चे बाजार या फिर घर के बाहर जाने की जिद कर रहे हैं, तो बाजार के बजाए कुछ देर के लिए उन्हें किसी पार्क या फिर किसी अन्य खुली जगह पर ले जा सकते हैं। बाजार की भीड़ में बच्चे जब वहां की चीजों को छुएंगे तो उन्हें संक्रमण का खतरा हो सकता है।
कोरोना न रुकने पर लोगों को चाहिए कि वे बच्चों में भी मास्क लगाने की आदत डालें। उन्हें बिना मास्क घर से बाहर न निकलने दें। बाजार या दूसरी भीड़भाड़ वाली जगह जाने पर कोविड प्रोटोकाल का सदैव पालन करें। मास्क से अपने मुंह और नाक को हमेशा अच्छी तरह से ढक कर रखें। अपने हाथों को साफ रखें और जहां तक संभव हो लोगों से पर्याप्त दूरी बना कर रखें।
सीएमओ डा रचना गुप्ता ने आमजन को सलाह देते हुए कहा है कि निर्धारित समय पर आवश्यकतानुसार वैक्सीन की डोज लगवानी चाहिए इसमें कतई लापरवाही न करे। 1 नवंबर से देहात में वैक्सीनेशन का अभियान जोर-शोर से शुरू होगा, इसे सभी को सफल बनाना है।

देव कार्तिक छठ पर्व निरस्त
मथुरा। जिला पदाधिकारी औरंगाबाद बिहार ने अवगत कराया है कि बिहार पटना द्वारा कोविड-19 के दिशा निर्देशों को दिनांक 15 नवम्बर 2021 तक विस्तारित किया गया है। इस वर्ष कार्तिक छठ पर्व दिनांक 08 से 11 नवम्बर 2021 तक मनाया जाना है, जिसे जिला प्रशासन द्वारा देव मन्दिर न्यास समिति के साथ बैठक कर सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया है कि उक्त अवसर पर किसी प्रकार का मेला अथवा महोत्सव का आयोजन नहीं किया जायेगा।

Spread the love