एनसीसी कैडेटों ने गऊ घाट पर चलाया स्वच्छता अभियान

टॉप न्यूज़

मथुरा। एनसीसी कैडेट 11 यूपी बटालियन के द्वारा यमुना मिशन गऊघाट पर साफ सफाई का अभियान जोर शोरों से चलाया गया। एसबीएस यादव कमांडिंग ऑफिसर 11 यूपी बटालियन मथुरा, सब बालकर सिंह, बीएचएम गुरतेज सिंह, हवलदार कश्मीरा सिंह, हवलदार अमन कुमार की उपस्थिति में यमुना मिशन गऊघाट पर पुनीत सागर अभियान चलाया गया। इस अवसर पर एनसीसी अधिकारियों ने यमुना मिशन के प्रयासों की सराहना की।

Spread the love