चमेली देवी इंटर कालेज के समीप एमवीडीए ने दो मंजिला निर्माण कराया ध्वस्त

ब्रेकिंग न्यूज़

मथुरा। मथुरा-वृंदावन विकास प्राधिकरण ने चमेली देवी इंटर कालेज के पीछे कराए गए दोमंजिला अवैध निर्माण को ध्वस्त किया। कार्रवाई में डिप्टी कलेक्टर प्रीति जैन और गोविंदनगर पुलिस भी मौजूद रहे।
बुधवार को वाद संख्या 512-2021-22 के तहत चमेली देवी इंटर कॉलेज के पीछे यमुना मिशन के पास किए गए अवैध निर्माण को ध्वस्त किया गया। कार्रवाई के संबंध में अवर अभियंता मनीष तिवारी ने बताया कि निर्माणकर्ता को बार-बार मना करने के बाद भी उनके द्वारा दो मंजिला भवन बना लिया गया था। बनाए गए भवन का प्राधिकरण से कोई मानचित्र नहीं स्वीकृत कराया गया था। विकास प्राधिकरण के सचिव राजेश कुमार ने निर्माण को ध्वस्त करने के लिए 30 मई 2022 को ध्वस्तीकरण आदेश पारित किया था। लेकिन इसके बाद भी निर्माणकर्ता प्रदीप बंसल द्वारा अवैध निर्माण को ना तो हटाया गया और ना ही समन प्लान प्रस्तुत किया गया किया गया। अवैध निर्माण पूरी तरह से बुधवार को गोविंदनगर पुलिस फोर्स की मौजूदगी में ध्वस्त किया गया। इस दौरान डिप्टी कलेक्टर प्रीति जैन, सहायक अभियंता राजीव महेश्वरी, अवर अभियंता मनीष तिवारी प्रवर्तन का सभी स्टाफ उपस्थित था।

Spread the love