मथुरा। आए दिन मथुरा-वृंदावन विकास प्राधिकरण की ध्वस्तीकरण की कार्रवाई के बावजूद अवैध कालोनी काटने वालों के हौसले बुलंद हैं। जितनी कालोनियां ध्वस्त की जा रही हैं, उससे अधिक पनपने लगती हैं। ऐसे ही मामले में एमवीडीए ने वृंदावन क्षेत्र में दो अवैध कालोनियों का ध्वस्तीकरण कराया है।
नितिन और अजय द्वारा वैष्णो देवी मंदिर के सामने वाले मार्ग पर मौजा छटीकरा वृंदावन में अवैध रूप से 1़5 एकड़ भूमि में कालोनी विकसित की जा रही थी। इसको लेकर पूर्व में निर्माणकर्ताओं को नोटिस दिए गए थे, लेकिन नोटिस का कोई संतुष्टिदायक जवाब नहीं आया। इस पर मथुरा-वृंदावन विकास प्राधिकरण के सचिव राजेश कुमार के निर्देश पर शनिवार को उक्त कालोनी को ध्वस्त किया गया।
दूसरी ओर अरविंद द्वारा मौजा सुनरख बांगर, हाइटेक सिटी वृंदावन में लगभग डेढ़ एकड़ भूमि पर अवैध कालोनी विकसित की जा रही थी। यहां भी निर्माणकर्ता को पहले नोटिस दिया गया था, लेकिन उसका समुचित जवाब न आने पर कालोनी को ध्वस्त किया गया। शनिवार की इस ध्वस्तीकरण की कार्रवाई में थाना कोतवाली वृंदावन प्रभारी एवं पुलिस बल, प्राधिकरण सहायक अभियंता राजेश्वर सिंह, अवर अभियंता अशोक कुमार, सुनील कुमार शर्मा ,मनीष कुमार तिवारी, अनिरुद्घ कुमार यादव एवं दिनेश कुमार आदि मौजूद थे।