मथुरा। मथुरा-वृंदावन विकास प्राधिकरण ने छटीकरा-राधाकुंड रोड पर स्थित चार बीघा के क्षेत्रफल में फैली एक अवैध कालोनी को ध्वस्त कराया है।
एमवीडीए के विकास क्षेत्र में अवैध निर्माण पर अंकुश लगाने के लिए प्राधिकरण क्षेत्र में विकसित की जा रही अवैध कालोनी को चिन्हित करते हुए मंगलवार को ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की गई। रघुनंदन अग्रवाल द्वारा छटीकरा राधाकुंड मार्ग पर ग्राम बाटी के निकट मौजा मंगेला में लगभग 4 बीघा जमीन पर अवैध रूप से कालोनी विकसित की जा रही थी। इसमें एमवीडीए में वाद भी दायर किया गया था। मंगलवार को इस कालोनी में सड़क, नाली, बाउंड्रीवाल गेट, प्लिंथ लेवल के निर्माण, मकान और ऑफिस को ध्वस्त कर दिया गया। हालांकि अधीक्षण अभियंता प्रभारी प्रवर्तन राणाप्रताप सिंह द्वारा उपरोक्त वाद में पर्याप्त सुनवाई का मौका प्रदान किया गया, जिसमें अंतत: ध्वस्तीकरण के आदेश पारित किए गए। पारित विभागीय अनुरोध पत्र के क्रम में जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल द्वारा नामित डिप्टी कलेक्टर/मजिस्ट्रेट राजीव उपाध्याय की उपस्थिति में सहायक अभियंता एनएस चौहान, अवर अभियंता सुनील कुमार शर्मा, मनीष तिवारी, अशोक चौधरी, मनोज अग्रवाल एवं थाना वृंदावन क्षेत्र अंतर्गत पुलिस चौकी जैंत प्रभारी अरविंद सिंह और उनके पुलिस बल के सहयोग से ध्वस्तीरकण की कार्रवाई की गई। अधीक्षण अभियंता प्रभारी प्रवर्तन द्वारा ध्वस्तीकरण अभियान लगातार जारी रखने के निर्देश दिए गए हैं।
फोटो-