मथुरा। मथुरा-वृंदावन विकास प्राधिकरण ने गणेशरा क्षेत्र में एक अवैध कालोनी का ध्वस्तीकरण कराया है। विकासकर्ता ने नोटिस के बाद भी निर्माण कार्य जारी रखा था, जिसके बाद एमवीडीए ने हाईवे पुलिस को साथ लेकर ध्वस्तीकरण कार्रवाई की।
राधासिटी कॉलोनी के पीछे मौजा गणेशरा में धीरज सैनी द्वारा एक अवैध कॉलोनी का निर्माण चार बीघा भूमि पर किया जा रहा था। इसमें धीरज सैनी द्वारा दो मकान, सड़क, बाउंड्री वॉल एवं गेट का निर्माण किया गया था। जिसके विरुद्ध प्राधिकरण द्वारा वाद संख्या 461/ 22- 23 आयोजित किया गया। इसके बाद भी विकासकर्ता ने निर्माण कार्य जारी रखा। अवैध निर्माण जारी रहने पर विशेष कार्याधिकारी प्रसून द्विवेदी ने 25 जुलाई को ध्वस्तीकरण आदेश पारित किया। जिसके क्रम में सोमवार को कॉलोनी का गेट, सड़क तथा कॉलोनी में बने हुए दो मकानों को ध्वस्त किया गया। ध्वस्तीकरण कार्रवाई विशेष कार्यकारी के निर्देशन में थाना हाईवे पुलिस बल तथा प्राधिकरण अभियंता सर्वेश कुमार गुप्ता, दिनेश कुमार, अनिरुद्ध यादव की उपस्थिति में जेसीबी की मदद से की गई। एमवीडीए सचिव राजेश कुमार और विशेष कार्याधिकारी प्रसून द्विवेदी ने लगातार अवैध निर्माणों के ध्वस्तीकरण किए जाने के आदेश दिए हैं। ध्वस्तीकरण अभियान लगातार जारी है।