वाटर पार्क की जमीन पर बन रही अवैध कालोनी एमवीडीए ने ध्वस्त कराई

टॉप न्यूज़

मथुरा। मथुरा-वृंदावन विकास प्राधिकरण ने 30 हजार वर्ग मीटर में विकसित की जा रही अवैध कालोनी को ध्वस्त कराया है। यह कालोनी वाटर पार्क के रूप में विख्यात थी।

मंगलवार को हाईवे के निकट स्थित गांव देवीपुरा में सुरेश अग्रवाल द्वारा 30000 वर्ग मीटर में विकसित की जा रही जिस अवैध कालोनी का ध्वस्तीकरण कराया गया, पूर्व में भी इसी कालोनी को ध्वस्त कराया गया था। लेकिन निर्माणकर्ता सुरेश अग्रवाल बार-बार कालोनी काट रहे थे तथा निर्माण करा रहे थे। 15 जून 2021 को सचिव, मथुरा वृंदावन विकास प्राधिकरण द्वारा ध्वस्तीकरण आदेश पारित किया जा चुका था, लेकिन निर्माणकर्ता पर कोई असर नहीं हुआ। मामले की संवेदनशीलता देखते हुए विकास प्राधिकरण द्वारा जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल से मजिस्ट्रेट की मांग की गई। जिलाधिकारी ने स्थल पर शांति सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए डिप्टी कलेक्टर राजीव उपाध्याय को मजिस्ट्रेट नामित किया। मंगलवार को वाटर पार्क के रूप में विख्यात इस जमीन पर सुरेश अग्रवाल द्वारा विकसित की जा रही अवैध कालोनी को ध्वस्त करा दिया गया। इस अवसर पर डिप्टी कलेक्टर राजीव उपाध्याय के अलावा सहायक अभियंता एनएस चौहान, दिनेश गुप्ता, अवर अभियंता सुनील कुमार शर्मा, प्रभारी निरीक्षक हाईवे मुख्य रूप से उपस्थित थे।

Spread the love