एमवीडीए ने वृंदावन में अवैध कालोनी और निर्माणाधीन दुकानों को ध्वस्त कराया

टॉप न्यूज़

मथुरा। मथुरा-वृंदावन विकास प्राधिकरण ने वृंदावन में वाराह घाट पर बिना स्वीकृत काटी जा रही अवैध कालोनी और सुनरख रोड पर दुकानों के लिए की गई चिनाई और कॉलम को ध्वस्त कराया है।
राजू सैनी, सतीश, आनंद ठाकुर, राजेश गौतम आदि द्वारा वराह घाट वृंदावन में बिना स्वीकृति कॉलोनी काटी जा रही थी। इस मामले में एमवीडीए में वाद दायर किया गया था। एमवीडीए के सचिव राजेश कुमार के आदेश पर मंगलवार को इस कॉलोनी में वृन्दावन कोतवाली पुलिस बल एवं राजेश्वर सिंह सहायक अभियंता, सुनील कुमार शर्मा, दिनेश कुमार, मनोज कुमार अग्रवाल, अनिरुद्ध यादव अवर अभियंता एवं प्राधिकरण के सहयोगी स्टाफ के सहयोग एवं जेसीबी की मदद से ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की गई।
दूसरी ओर लाखन सिंह द्वारा सुनरख रोड हरे कृष्णा ऑर्चिड से आगे वृंदावन में दुकानों के लिए की गई चिनाई एवं कॉलम बनाए जा रहे थे। इस निर्माण को एमवीडीए के सचिव के आदेश पर मंगलवार को राजेश्वर सिंह सहायक अभियंता, सुनील कुमार शर्मा, दिनेश कुमार,मनोज कुमार अग्रवाल, अनिरुद्ध यादव अवर अभियंता एवं प्राधिकरण के सहयोगी स्टाफ के सहयोग एवं जेसीबी की मदद से ध्वस्त किया गया।

Spread the love