मुस्लिम नौजवानों ने हिंदू मुस्लिम समाज में राशन बांटने की मुहिम शुरू की

ब्रेकिंग न्यूज़

मथुरा। कोरोना महामारी और लोक डाउन के चलते हर आदमी परेशान है गरीब आदमी तो जिंदगी और मौत की लड़ाई लड़ रहा है ऐसे में अल हिंद वेलफेयर सोसाइटी के कार्यकर्ताओं ने गरीब लोगों के बीच में राशन बांटने की मुहिम शुरू की इसके तहत मंगलवार को 4 दर्जन राशन किट गरीब लोगों को तकसीम की गई।
अल हिंद वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष जुनेद ने बताया कि आज हम सभी साथियों को बड़ी खुशी हो रही है कि अल्लाह ने हमसे यह नेक काम लिया यह राशन हिंदू मुस्लिम सब में बांटा गया। इस राशन में आटा, चावल, तेल, चायपत्ती, दाल, नमक, चीनी आदि सामान 12 किलो की एक किट तैयार की गई है और ₹100 नगद दिए गए हैं सोसायटी के सचिव हाफिज मोहम्मद इमरान सनाबिली ने बताया कि इस्लाम धर्म में भूखे को खाना खिलाने की बड़ी फजीलत बयान की गई है रमजान और ईद के पवित्र त्यौहार पर सोसाइटी की जानिब से राशन की शक्ल में यह एक ईद का तोहफा है जिसे आज शहर में बांटा गया ध्यान रहे आज के कार्यक्रम में बहुत से गरीबों के नए नाम भी सामने आए सोसाइटी उनके लिए भी राशन बांटने का कार्यक्रम करेगी। कार्यक्रम में अरमान, अकरम, शाकिर, अजहर, नवेद, सैजान, जकरया, हारिस और नकीम ने रोजे की हालत में राशन बांटने में बड़ी मेहनत की और गरीबों का दिल जीता सब ने कहा गरीबों के चेहरों पर खुशी की मुस्कान में हम अपने रोजे की थकान ही भूल गए हैं दुआ है कि अल्लाह हमारे इस नेक काम को कुबूल फरमाए और आगे भी हमें नेक काम करने की तौफीक प्रदान करे।

Spread the love