मथुरा। मंगलवार को नगर आयुक्त शशांक चौधरी द्वारा आगामी पर्व अक्षय नवमी ,देवउठनी एकादशी एवं छठ पूजा को दृष्टिगत रखते हुये को संपूर्ण परिक्रमा मार्ग , कंस किला तथा गऊ घाट का बाइक के माध्यम से व पैदल भ्रमण कर मा0 पार्षदगणों एवं अधिकारियों के साथ निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान पायी गयी कमियों को समयान्तर्गत दुरुस्त कराये जाने हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया। परिक्रमा मार्ग में अन्धकार वाले क्षेत्र में अस्थायी प्रकाश व्यवस्था कराये जाने हेतु महाप्रबन्धक (जल)/प्रभारी प्रकाश को निर्देशित किया गया। किसी भी स्तर से कोई भी कमी पायी जाती है, तो जिम्मेदारी तय कर कार्यवाही की जायेगी। परिक्रमा मार्ग में श्रद्धालुओं की सुविधार्थ जगह-जगह मेडिकल कैम्प लगाये जाने हेतु निर्देशित किया गया। परिक्रमा मार्ग पर लगातार सफाई रहे इसके लिये अपर नगर आयुक्त को निर्देशित किया गया। परिक्रमा मार्ग में कही भी डलाब घर पर कूड़ा न पाया जाये एवं लगातार कूड़ा उठवाने हेतु कूड़ा कलेक्शन गाड़ियों का संचालन कराये जाने हेतु निर्देश दिये। मार्गो की पेच मरमत हेतु संबंधित अधिकारी को निर्देशित किया गया इसके अतिरिक्त परिक्रमार्थियों के सुविधा हेतु दिशा सूचक लगाए जाने हेतु निर्देशित किया गया।
निरीक्षण के दौरान पार्षद विजय दिवाकर वार्ड नं0-18, मुन्ना मलिक वार्ड नं0-31, राकेश भाटिया वार्ड नं0-36, धर्मेश तिवारी वार्ड नं0-39, मुनेश दीक्षित वार्ड नं0-45, हेमन्त खंदोली वार्ड नं0-58, नीरज वशिष्ठ वार्ड नं0-60, संतोष पाठक वार्ड नं0-65 एवं अनिल कुमार अपर नगर आयुक्त, राकेश त्यागी सहायक नगर आयुक्त, अनवर ख्वाजा महाप्रबन्धक जलकल/प्रभारी प्रकाश, अमरेन्द्र गौतम प्रभारी मुख्य अभियन्ता, शंषाक सहायक अभियन्ता सिविल, अजय कुमार अवर अभियन्ता (जल), शैलेष अवर अभियन्ता (वि0/यां0) आदि अधिकारीगण उपस्थित रहें।