सदर बाजार क्षेत्र के निरीक्षण में नगर आयुक्त को मिली खामियां, अधिकारियों को दी चेतावनी

टॉप न्यूज़


अलग-अलग जोन क्षेत्र में भ्रमण करने का अभियान प्रारंभ
मथुरा। मथुरा वृंदावन नगर निगम क्षेत्र में व्याप्त जन समस्याओं के निवारण को लेकर नगर आयुक्त ने अलग-अलग जोन क्षेत्र में भ्रमण करने का अभियान सोमवार से प्रारंभ किया है जिसके तहत उन्होंने औरंगाबाद जोन के सभी 15 पार्षदों की बैठक की उसके पश्चात सदर बाजार क्षेत्र में स्थलीय निरीक्षण किया। निगम कार्यालय में उन्होंने पार्षदों से बिंदुवार उनकी समस्याएं जानी। निरीक्षण के दौरान मिली कमियों पर उन्होंने अधिकारियों को चेतावनी दी है।
नगर आयुक्त शशांक चौधरी ने वार्ड 63 सदर स्थित सीवर पंपिंग स्टेशन का निरीक्षण किया । निरीक्षण के दौरान क्षेत्रीय पार्षद संजय अग्रवाल द्वारा बताया गया कि जल निगम के कर्मचारियों द्वारा एक ओर से नाले के पानी को पंपिंग स्टेशन में आने से रोक दिया गया है इस पर नगर आयुक्त ने मौके पर मौजूद प्रबंधक जल को निर्देशित किया कि जल निगम से वार्ताकर रोके गए नाले के पानी को तत्काल शुरू कराए। साथ ही सदर क्षेत्र में सीवर व पेयजल आपूर्ति हेतु डाले जा रहे पाइप लाइन के कार्य दिवाली से पूर्व पूर्ण करने के आदेश दिए। इसके साथ साथ उन्होंने वार्ड की सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान एक स्थान पर बने डलाबधर को तत्काल हटाए जाने के निर्देश दिए।
बैठक में पार्षदो ने अपने-अपने वार्ड में लाइट, नाली, सड़क आदि कार्य हेतु समस्याऐं बतायी जिस पर नगर आयुक्त श्री चौधरी ने महाप्रबन्धक (जल)/प्रभारी प्रकाश, प्रभारी मुख्य अभियन्ता (सिविल) को निर्देश दिए कि आप स्वयं प्रत्येक वार्ड का निरीक्षण कर तीन दिन में रिपोर्ट उपलब्ध करायें। कार्य की प्रगति को देखने के लिये 01 सप्ताह बाद नगर आयुक्त द्वारा स्वयं निरीक्षण किया जायेगा। कार्यवाही न होने पर सम्बन्धित के विरुद्ध कार्यवाही की जायेगी। बैठक में पार्षद सुरेश निषाद वार्ड नंबर 38, हेमलता धनगर वार्ड नंबर 32, किरण देवी वार्ड नंबर 1, श्रीमती देवी वार्ड नंबर 6,डॉली पौनिया वार्ड नंबर 41, पुष्पा देवी वार्ड नंबर 59, जितेन्द्र सिंह वार्ड नंबर 15, शशि राम राजावत वार्ड नं 11 तथा अनवर ख्वाजा महाप्रबन्धक (जल)/प्रभारी प्रकाश अमरेन्द्र गौतम प्रभारी मुख्य अभियन्ता (सिविल) आदि अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Spread the love