मुकुल अग्रवाल ने मथुरा रिफाइनरी के कार्यकारी निदेशक एवं रिफाइनरी प्रमुख का कार्यभार संभाला

टॉप न्यूज़

मथुरा l श्री मुकुल अग्रवाल ने मथुरा रिफाइनरी के नए कार्यकारी निदेशक व रिफाइनरी प्रमुख का कार्यभार ग्रहण कर लिया है | जी.बी. पंत कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, नैनीताल से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग की डिग्री प्राप्त श्री मुकुल अग्रवाल वर्ष 1993 में इंडियन ऑयल की मथुरा रिफाइनरी में ग्रेजुएट इंजीनियर ट्रेनी के रूप में अपने कार्यकाल की शुरुआत की थी |
तेल एवं गैस उद्योग में तीन दशकों से अधिक के अनुभव के साथ, उन्होंने संचालन, रिफाइनिंग, तकनीकी उन्नयन, प्रक्रिया नवाचार और परियोजना प्रबंधन के क्षेत्रों में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। वे रिफाइनरियों में संचालित कैप्टिव थर्मल पावर प्लांट के विशेषज्ञ भी हैं। श्री अग्रवाल को मथुरा, गुजरात और पानीपत रिफाइनरियों में काम करने का अनुभव है। मथुरा रिफाइनरी में 2009 तक के कार्यकाल के दौरान उनके योगदानों में रिफाइनरी की क्षमता 6 एम.एम.टी.पी.ए से बढ़ाकर 8 एम.एम.टी.पी.ए करना और पावर प्लांट, डी.एच.डी.एस, डी.एच.डी.टी, गैस टर्बाइन और ए.वी.यू के पुनरुद्धार सहित विभिन्न इकाइयों की कमीशनिंग शामिल है।
गुजरात रिफ़ाइनरी में 2009 से 2020 तक अपने कार्यकाल के दौरान, श्री अग्रवाल ने रेजिड अपग्रेडेशन प्रोजेक्ट का नेतृत्व किया , नए गैस टर्बाइन चालू किए और विश्वसनीयता बढ़ाने वाली परियोजनाओं का हिस्सा रहे । मथुरा रिफ़ाइनरी के कार्यकारी निदेशक और रिफ़ाइनरी प्रमुख के रूप में कार्यभार संभालने से पहले, श्री अग्रवाल पानीपत रिफ़ाइनरी में मुख्य महाप्रबंधक (पी.एंड.यू और इंस्ट्रूमेंटेशन) की ज़िम्मेदारियाँ संभाल रहे थे और बीएसVI यूनिटों की कमीशनिंग की मेगा परियोजना का हिस्सा थे, कोविड के चरम समय के दौरान ऑक्सीजन की आपूर्ति, 2जी-3जी इथेनॉल परियोजना और पी25 क्षमता विस्तार परियोजना के लिए अपनी विशेषज्ञता दी। इलेक्ट्रिकल क्षेत्र के महारथी, श्री अग्रवाल ने गुजरात और पानीपत दोनों रिफ़ाइनरियों में 220 केवी ग्रिड पावर परियोजनाओं का सफलतापूर्वक नेतृत्व किया हैl श्री अग्रवाल अपनी अत्याधुनिक तकनीकी दक्षता, विद्युत विश्वसनीयता टास्क फोर्स गठन एवं अनुपालन तथा संपूर्ण परियोजना प्रबंधन के लिए जाने जाते हैं। निगम के लक्ष्यों पर ध्यान देने वाले , जन प्रिय व्यक्तित्व के मालिक, वे एक सच्चे प्रेरक हैं तथा अपनी टीम की ताकत हैं।
श्री अग्रवाल ने श्री अजय कुमार तिवारी का स्थान लिया है, जिन्हें कार्यकारी निदेशक (अन्वेषण एवं योजना), बिज़नस डेव्लपमेंट, कॉर्पोरेट कार्यालय, दिल्ली के पद पर स्थानांतरित किया गया है।

Spread the love