मथुरा। खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग के नवागत सहायक आयुक्त धीरेन्द्र प्रताप ने चार्ज ग्रहण करने के बाद अधीनस्थों के साथ दानघाटी मंदिर क्षेत्र एवं गोवर्धन परिक्रमा मार्ग का भ्रमण कर व्यवस्थाओं को परखा। खाद्य पदार्थों की बिक्री को देखा। दुकानदारों को निर्देश दिए जाने लगे हैं। अब यहां सुधार हेतु आवश्यक कदम उठाए जाएंगे। मुड़िया पूर्णिमा मेला भी नजदीक है। उद्देश्य रहेगा कि मेला क्षेत्र में बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं को ताजे एवं गुणवत्तापरक खाद्य पदार्थ मिल सकें। खाद्य विक्रेताओं से पहले अपील और बाद में सुधार को लेकर सख्ती होगी। सहायक आयुक्त खाद्य धीरेन्द्र प्रताप सिंह एवं मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी ज्ञान पाल सिंह के अनुसार परिक्रमा मार्ग में खाद्य कारोबारियों को निर्देशित किया है कि वह अपने आसपास सफाई रखें। प्लास्टिक का उपयोग न करें। दुकान पर रेट लिस्ट एवं ढक्कनदार डस्टबिन रखें। लापरवाही मिलने पर नियमानुसार कार्रवाई होगी। भ्रमण के दौरान क्षेत्रीय खाद्य सुरक्षा अधिकारी धर्मेन्द्र आदि भी मौजूद थे।