ब्रज चौरासी कोस परिक्रमा मार्ग के पड़ाव स्थलों और अन्य महत्वपूर्ण स्थानों का सांसद हेमा मालिनी ने किया भ्रमण

बृज दर्शन

मथुरा। सांसद हेमा मालिनी और शैलजाकान्त मिश्र, उपाध्यक्ष, उत्तर प्रदेश ब्रज तीर्थ विकास परिषद ने ब्रज मंडल 84 कोस परिक्रमा के महत्वपूर्ण स्थानों, 8 पड़ाव स्थलों और कुंडों आदि का निरीक्षण किया।

इस भ्रमण के दौरान महोली मे ध्रुवनारायण मन्दिर परिक्रमा मार्ग , कृष्ण कुंड, पर्यटन विभाग द्वारा विकसित पडाव स्थल ,तालवन (तारसी) मे संकर्षण कुन्ड ,बलदाऊ मन्दिर, कुमुदवन, शान्तनु कुन्ड, पडाव स्थल और मन्दिर धाम स्थल के वृक्षों का निरक्षण भ्रमण किया। बहुलावन (बाटी) मे साँसद हेमा मालिनी ने वल्लभाचार्य जी की बैठक ,पारासौली चंद्र सरोवर मे महाप्रभु जी की बैठक , पैठा मे चतुर्भुज मन्दिर और श्यामढाक मे छाक लीला स्थल ,कुन्ड तथा गांठौली मे गुलाल कुन्ड और मन्दिर के दर्शन किये।

इस भ्रमण में उन्होने 84 कोस परिक्रमा मार्ग के मार्ग चौड़ाई / कच्चे / पक्के होने की स्थिति, पड़ाव स्थल विकास की सम्भावना, कुन्डो के जल के निकास और प्रवेश की स्थिति, जल गुणवत्ता को सुधारने की सम्भावना आदि तकनीकी बिंदुओं की स्वयं जानकारी ली। चौरासी कोस परिक्रमार्थियों को किस प्रकार अधिक से अधिक मानक सुविधाओं उपलब्ध कराई जाये, इन बिंदुओं पर स्थानीय सेवायतों / नागरिकों / जनप्रतिनिधियों से विचार-विमर्श किया। निरिक्षण भ्रमण में तकनीकी बिंदुओं पर श्री मुकेश शर्मा, पर्यावरण सलाहकार, उत्तर प्रदेश ब्रज तीर्थ विकास परिषद, मथुरा ने फिजीबिल्टी / संभावित समाधान और परियोजना निरूपण सम्बन्धी अपेक्षाओं को संकलित किया। भ्रमण मे डॉक्टर उमेश शर्मा, श्री दूधनाथ यादव जी , श्री जनार्दन शर्मा सांसद प्रतिनिधि और श्री रमाकांत गोस्वामी जी साथ रहे।

Spread the love