सांसद हेमा मलिनी ने प्रधानमंत्री मोदी से कहा, काशी विश्वनाथ की तर्ज पर ब्रज के प्राचीन मंदिरों का हो विकास

ब्रेकिंग न्यूज़

मथुरा। सांसद हेमा मालिनी द्वारा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से व्यक्तिगत मुलाकात करके ब्रज क्षेत्र मथुरा में पर्यटन व सौन्दर्यीकरण के साथ-साथ सुविधाओं के विकास पर वार्तालाप के लिये मुलाकात की गयी। विशेष रूप से (1) श्री बॉकेबिहारी जी वृन्दावन ( 2 ) श्री गिर्राजजी दानघाटी मन्दिर गोवर्धन तथा ( 3 ) श्रीजी (राधारानी ) मन्दिर बरसाना के महत्व को देखते हुए विकास कराये जाने की माँग करते हुए पत्र सौंपा। प्रधानमंत्री ने सहर्ष सम्बन्धित स्थलों के विकास के लिये केन्द्र सरकार के पूर्ण सहयोग एवं कार्य कराये जाने की मौखिक सहमति प्रदान की।

उक्त तीनो मंदिरों के पौराणिक माहात्म्य को देखते हुए प्रतिवर्ष देश-विदेश से करोड़ों-करोड़ों श्रद्धालु भक्तजन आते हैं।

इन मंदिरों के माहात्म्य एवं करोड़ो दर्शनार्थियों की भावनाओं के अनुरूप यहाँ अतिरिक्त सुव्यवस्था किये जाने की आवश्यकता है। सांसद ने कहा है कि यदि काशी विश्वनाथ, वाराणसी एवं मां विध्यवासिनी, मिर्जापुर के मंदिरों में की गयी सुव्यवस्थाओं के अनुरूप ब्रज क्षेत्र के ऊपर उल्लिखित तीन मंदिरो को भी भव्यता के साथ सुव्यवस्थित किया जा सके।

Spread the love