नवजात बच्चों के लिए सांसद हेमा मालिनी ने शुरू कराया 25 लीटर का ऑक्सीजन कंसंटेटर

टॉप न्यूज़

मथुरा। मोदी योगी सरकार ने तीसरी लहर की तैयारी शुरू कर दी है। सांसद हेमामालनी के सहयोग से जिला महिला अस्पताल में 25 लीटर का ऑक्सीजन कंसंटेटर शुरू हो गया।
सरकार वर्तमान आपदा को नियंत्रण कर ,भविष्य में होने वाली अगली आपदा के लिए तैयार होने का मन व काम करना शुरू कर दिया है। सांसद हेमा मालिनी ने भी दिखा दिया कि महिला कोविड, जच्चा बच्चा का ध्यान रखने को सरकार प्रतिबद्ध है।
महिला अस्पताल में शुक्रवार को सांसद प्रतिनिधि जनार्दन शर्मा , भाजपा नेता संजय गोविल, पार्षद राजेश सिंह पिंटू,पार्षद हेमंत अग्रवाल, मिलन भाटिया, राजेन्द्र पटेल ने महिला अस्पताल में उक्त ओक्सिजन कॉन्स्ट्रेटर का शुभारंभ किया। भाजपा नेताओं ने महिला अस्पताल की व्यवस्था देखी।कोविड की तीसरी लहार की चिंता पर वहाँ डॉ बी डी भास्कर, डॉ किशोर माथुर, डॉ अनिता शर्मा, सी पी सारस्वत, शारद, नवीन ने महिला अस्पताल में ऑपरेशन इंस्टूमेंट, वेंटिलेटर, सी-पेप,ऐ सी, 30 फ्लोर बेड की डिमांड सांसद प्रतिनिधि से की। उन्होंने बताया कि जिला महिला अस्पताल में तीसरी लहर में अलग कोविड़ वार्ड चालू किया जाएगा। सांसद प्रतिनिधि ने शीध्र व्यवस्था कराने का आश्वाशन दिया।

छाता और बरसाना स्वास्थ्य केंद्रों पर भी इसी प्रकार ऑक्सीजन कंसंट्रेटर लगाए गए इस मामले में भाजपा पार्षद राजेश सिंह पिंटू ने कहा कि हमने जनपद में कोरोना की तीसरी लहर से पहले ही आवश्यक इंतजामों पर काम करना शुरू कर दिया है।

Spread the love