सांसद हेमा मालिनी ने बलदेव क्षेत्र की दो सड़कों का शिलान्यास किया

ब्रेकिंग न्यूज़

मथुरा। सांसद हेमा मालिनी द्वारा मंगलवार को वर्चुअल माध्यम से विधायक पूरन प्रकाश की अध्यक्षता में बलदेव क्षेत्र के 2 मार्गों का प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के अंतर्गत शुभारंभ एवं शिलान्यास किया गया।
शिलान्यास किए जाने वाले मार्ग-
1- अवैरनी से पचावर इसकी लंबाई 5.3 किलोमीटर एवं लागत 2.5 करोड़ है, इस मार्ग के बन जाने से ग्राम अवैरनी ग्राम नगला रायसिंह एवं पचावर के ग्रामीणों को अत्यधिक लाभ मिलेगा।
2- बलदेव सेहत मार्ग से महरौली घाट मार्ग लंबाई 7.9 किलोमीटर लागत 5.6 करोड़ है, इससे ग्राम सैदपुर ,दौलतपुर, महरौली बांगर ,के ग्रामीणों को अत्यधिक लाभ होगा । इन मार्गों की कार्यदाई संस्था ग्रामीण अभियंत्रण विभाग है।
उद्घाटन में सांसद हेमा मालिनी ने वर्चुअल संबोधन मैं स्थानीय ग्रामीणों से मार्ग निर्माण के समय निर्माण कार्य की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने के लिए कहा तथा ग्रामीणों को कोविड से बचाव के लिए वैक्सीनेशन अवश्य कराए जाने की अपील भी कहीं।
माननीय पूरन प्रकाश ने भी सभा को संबोधित किया तथा वहां की क्षेत्रीय लोगों की अत्यधिक आवश्यक मांग को पूरा होने पर इस मार्ग के शुभारंभ पर मैं अत्यधिक प्रसन्नता व्यक्त करता हूं क्षेत्रीय लोगों को क्षेत्र में मार्ग निर्माण के लिए सतत प्रयास करते रहने के आश्वासन के साथ-साथ जनता के हर दुख दर्द में साथ रहने का वादा किया तथा कोरोना से बचाव के लिए मास्क का एवं सोशल distancing का प्रयोग करते रहने का अनुरोध किया।
शुभारंभ अवसर पर सांसद प्रतिनिधि जनार्दन शर्मा, उपजिलाधिकारी कृष्णा नंद तिवारी, मंडल अध्यक्ष ,सुरेश भारद्वाज, पंकज प्रकाश , प्रेमपाल तोमर,लेख राज पहलवान, कार्यदाई संस्था के ए0ई0 कन्हैया सिंह, अधिशासी अभियंता , वीके सिंह ,प्रधान गण एवं स्थानीय जनता उपस्थित रही।

Spread the love