मथुरा। विश्व स्वास्थ्य दिवस के उपलक्ष्य में सिटी इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस (सिम्स हॉस्पिटल) में बृजवासियों की सेवा के लिए सभी विभागों की नि:शुल्क ओपीडी में 350 से अधिक मरीजों ने नि:शुल्क परामर्श लिया। इस हेल्थ कैम्प में रेडियोलॉजी एवं पैथोलॉजी पर 25% , दवाइयों पर 10% एवं हृदय रोगियों के लिए ईको एवं टीएमटी पर भी 25% की छूट दी गई। फ्री हेल्थ कैम्प में न्यूरोसर्जरी, न्यूरोलॉजी, हृदय रोग, किडनीरोग, हड्डी एवं जोड़ रोग, छाती एवं सांस रोग, नवजात एवं बालरोग, स्त्रीरोग, जनरल सर्जरी, यूरोलॉजी, इंटरनल मेडिसिन, ईएनटी, मनोवैज्ञानिक, नेत्ररोग और दंत रोग के विशेषज्ञ चिकित्सकों ने मरीजों को नि:शुल्क परामर्श दिया।
इस अवसर पर सिम्स हॉस्पिटल के चेयरमैन डॉ. गौरव भारद्वाज ने कहा कि ब्रजवासियों की स्वास्थ्य सेवा होते देख मुझे अपार खुशी हो रही है। सिम्स हॉस्पिटल समाज को स्वास्थ्य के प्रति जागरुक करने के लिए समय समय पर हेल्थ कैम्प आयोजित करता रहता है। इस हेल्थ कैम्प में बृजवासियों ने बढ-चढ़कर भाग लिया।
