हिंदू देवी देवताओं पर अपमानजनक टिप्पणी करने वाला मोहम्मद जुबैर हाथरस कोर्ट ने न्यायिक हिरासत में भेजा, पास्को का भी है अपराधी

हाथरस

पोस्को का भी है अपराधी, तिहाड जेल से लाकर किया न्यायालय में पेश
-अगली सुनवाई 27 जुलाई 2022 को होगी

हाथरस। धार्मिक भावनाओं ठेस पहुँचा और देश व समाज में शांति और निष्ठा भंग करने वाले आरोपी ने मय पुलिस बल हाथरस सीजेएम कोर्ट में समर्पण कर दिया। उसको तिहाड जेल से लाया गया था। सुनवाई के बाद आरोपी को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।
दीपक शर्मा पुत्र बीएल शर्मा निवासी आशीर्वाद वाटिका, थाना कोतवाली हाथरस ने इसी वर्ष 04 जुलाई को यह आरोप लगाते हुए क्षेत्राधिकार को शिकायत करते हुए कहा था कि हिन्दू देवी-देवताओं के संबंध में आरोपी मोहम्मद जुबैर नाम के ट्विटर एकांउट पर जो कि बेरीफाइड है, पर लगातार हिन्दू देवी-देवताओं को अपमानित किया जा रहा है। जिसमें भगवान महादेव, श्रीकृष्ण व अन्य के संबंध अभद्र टिप्पणी या फिर महाभारत के चलचित्रों को लेपटाप आदि बता कर लगातार मजाक उड़ाया जा रहा है। जिस के प्रमाण शिकायत-पत्र के साथ संलग्न हैं। उन्होंने अपनी शिकायत में यह भी बताया कि यह व्यक्ति पूर्व में भी कई आपराधिक मुकदमों में वांछित है। जिनमें पोस्को एक्ट जैसा मुकदमा भी शामिल है। अभी हाल में भी हुए उपद्रवों में भी इसके द्वारा जारी ऑनलाइन संदेशों का अहम रोल सामने आ रहा है। जिसमें प्रदेश की जांच एजेंसिया गहनता से जांच कर रही है। शिकायतकर्ता ने कहा कि ऐसे शातिर और षड्यंत्रकारी अपराधी का यूं खुला घूमना खतरे से खाली नहीं है। इसलिए शातिर मोहम्मद जुबैर के खिलाफ सख्त से सख्त धाराओं में मामला दर्ज कर कठोर कार्रवाई करनी चाहिए।
इस शिकायत के आधार पर हाथरस पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की धारा 153-A, 295-A, 298 व सूचना प्रौद्योगिकी ( संशोधन) अधिनियम 2000 की धारा 67 के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई की थी। इसी मामले में आरोपी ने आज हाथरस सीजेएम कोर्ट में समर्पण किया। शिकायत कर्ता के अधिवक्ता योगांश पाराशर ने बताया कि आरोपी को तिहाड जेल से लाया गया था और 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया है। मामले में अगली सुनवाई 27 जुलाई को होगी।

Spread the love