मथुरा। कोरोना काल में मरीजों की सुविधार्थ सिटी हॉस्पिटल आधुनिक एम्बुलेंस लेकर आया है। इस एम्बुलेंस में लाइफ सपोर्ट के सभी उपकरण मौजूद हैं।
सिटी हॉस्पिटल के संचालक डा.गौरव भारद्वाज के अनुसार जनपद में इस प्रकार की एम्बुलेंस की आवश्यकता थी। इसीलिए यह निर्णय लिया कि मरीजों के लिए आधुनिक एम्बुलेंस लाई जाए। आधुनिक एम्बुलेंस हॉस्पिटल को मिल गई है। इस एम्बुलेंस में वेंटिलेटर, मॉनिटर, ह्दय को पंप करने वाली मशीन सहित लाइफ सेविंग के सभी उपकरण मौजूद हैं। एम्बुलेंस में चिकित्सक एवं स्टाफ मौजूद रहेगा। उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग को जरूरत पड़ने एवं मांग पर आधुनिक एम्बुलेंस उपलब्ध कराई जाएगी।
सिटी हॉस्पिटल में आधुनिक एम्बुलेंस आने पर आईएमए अध्यक्ष डा.नगेन्द्र गौड़,सचिव डा.शिशिर अग्रवाल,वरिष्ठ चिकित्सक डा.एसके वर्मन, पूर्व अध्यक्ष डा.मुकेश जैन,पूर्व सचिव डा.आशीष गोपाल,डा.मोहित गुप्ता,डा.मनोज गुप्ता सहित अन्य चिकित्सकों ने डा.गौरव को इसकी बधाई दी है।