मॉडल गांव बनाएंगे, घर-घर खुशहाली लाएंगे

टॉप न्यूज़

आईएएस अफसर हीरालाल के बताए रास्ते पर चलकर हर काम हो जाएगा खुशहाल, सरकार को मॉडल प्रस्तुत किया

मथुरा। मॉडल गाँव बनाने को आईसीआईसीआई फाउंडेशन के सहयोग से पूरी एक टीम दिन-रात काम कर रही है । इस नवप्रयोग के प्रेरक (मेंटर) आईएएस अधिकारी हीरा लाल ने भी एक खाका तैयार करने में जुटे हैं जो कि गाँव के लोगों को तरक्की की राह दिखा सके।
हीरालाल बांदा के जिलाधिकारी के कार्यकाल के दौरान मॉडल गाँव बनाने की पहल कर चुके हैं, जिसके सकारात्मक परिणामों से उत्साहित होकर उस नवप्रयोग को अब पूरे प्रदेश में लागू करने को कुछ संगठन और अधिकारी आगे आये हैं। इसमे गाँव की सफाई, शिक्षा, स्वास्थ्य, सोलर गाँव बनाने पर जोर होगा। पेयजल व् सिंचाई के लिए पानी, रोजगार, इंटरनेट, जैविक उत्पाद को प्राथमिकता, कुपोषण को ख़त्म करने पर जोर, वृक्षारोपण, जहां खेल, कला व् संस्कृति पर जोर, प्रतिभा, समूर्ण मॉडल गाँव का दर्जा प्राप्त कर सकता है । बदलाव लाने वालों की कहानी करेगी प्रेरणा का काम, गुजरात के पुनसारी गाँव के हिमांशु पटेल द्वारा अपने गाँव को मॉडल गाँव बनाने के लिए किये गए प्रयासों के बारे में, जिसके जरिये भी लोगों को इस पहल से जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है। इसमें बताया गया है कि हिमांशु पटेल का गाँव आज देश का एक ऐसा गाँव बन गया है जिसे देखने के लिए देश के विभिन्न हिस्सों से लोग पहुँच रहे हैं । बाराबंकी जिले के देवी शरण वर्मा द्वारा केले की खेती प्रेरणा का काम कर रही है ।

Spread the love