गाजियाबाद। विजय दशमी के शुभ अवसर पर दिनांक 5 अक्टूबर 2022 को समय करीब 2:30 बजे विधायक विवेक भाटी ने car music & accessories का रिबन काटकर शुभारम्भ किया। घुकना मेरठ रोड़ गाजियाबाद में स्थित car music & accessories के मालिक पुष्पेंद्र वर्मा ने अपनी नई दुकान उद्घाटन कर सभी मे मिठाई वितरण की।
न्यूज4लाइव की तरफ से ढेर सारी शुभकामनाएं ।
रिपोर्ट अरुण वर्मा✍🏻